RO No. 11734/ 85
भिलाई। 26 मार्च 2022 (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ स्टेट लेबल की बॉक्सिंग चैंपियनशिप बॉक्सिंग इवेंट का आयेाजन छत्तीसगढ़ प्रदेश अमेच्येर बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा 27 मार्च से सेक्टर 5 ग्राउण्ड में किया जा रहा है। उक्त जानकारी पत्रकारों से चर्चा करते हुए नंद गुप्ता ने दी। श्री गुप्ता ने आगे बताया कि भिलाई में पहली बार यहां पर यह चैंपियनशिप इवेंट आयोजित किया जा रहा है! भिलाई के महापौर नीरज पाल भी इस इवेंट के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं! सभी ग्रुप में जूनियर, सीनियर सहित सभी ग्रुप की छग के सभी जिलों से 300 से अधिक महिला खिलाड़ी भाग लेंने आ रही है। इस इवेंट में कई नेशनल चैंपियन रहे खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। इस दौरान आरके इंडस्ट्रीज के संचालक नंद गुप्ता के अलावा राजीव नागपाल, निश्चित गुप्ता एवं प्रसिद्ध बॉक्सिंग चैम्पियन आशीष नंदी, अभिनव नंदी, श्यामलाल गुप्ता, रश्मि सिंह, राजेश सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।