भिलाई। क्रिश्चन कम्यूनिटी चर्च सेक्टर-6 भिलाई के 61वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रमों की कड़ी में 2 अक्टूबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 25 से अधिक कवियों ने अपने कविता के माध्यम से भक्ति की बयार बहायी। इस कवि सम्मेलन में राष्ट्र स्तर के कवियों के साथ ही कई ऐसे कवि भी शामिल हुये जो पहली बार अपनी कविता का पाठ कर रहे थे।
कवि विजय जॉन ने अनेकता में ही एकता मेरे भारत की पहचान है। हर भाषा में तेरी स्तुति होती के द्वारा तालियों बटोरी वहीं दीपक कुमार ने सबसे सुंदर सबसे न्यारा ईशू तेरा नाम, लवी पटेल ने एक ही समय में सर्व उपस्थित सर्व सामर्थी परमेश्वर, पहली बार अपनी कविता का पाठ कर रहे युवा कवि अनुज अभिषेक दास ने प्रभु की सामर्थ को अपनी कविता के माध्यम से व्यक्त किया। कवियत्री सीमा पार्कर ने ऐ मसीहा मै तेरी आवज बन जाऊँ, श्रीमती एसजे फिश ने रूककर नजारा देखले, डॉ.अशोक सेमसन ने दिल के आईने में अपने प्रभु को बैठा लिजिये, अपनी प्रथम प्रस्तुति देती श्रीमती विजया राव ने विश्वास न हो तो एक बार मांग कर देख, सविता दास ने अपनी कविता क्रिश्चन कम्यूनिटी चर्च के संस्थापक सदस्य पास्टर पन्ना लाल के समर्पित अपनी मार्मिक कविता स्वर्ग का मोती के माध्यम से उनके जीवन कृंतात को सुनाया पास्टर सी.के. हार्वे ने छत्तीसगढ़ कविता हमर गांव म ईशू मसीह के नाम हो गे रे, और अंत में राष्ट्रस्तरीय कवि रेव्ह. डी.बी. नंद प्रभु के प्रेम विषय पर अपनी कविता प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस कवि सम्मेलन में पास्टर सी.के हार्वे, संजय सिंग, आर.के.मसीही, डॉ.सुबोध सिंह, शैलेन्द्र दात्रे, निर्मल सिंह, एरिक नेल्सन, विजय जॉन, जान मसीह, डॉ.अशोक सेमसन, लवी पटेल, रंजित कुमार, दीपक कुमार, अनुज अभिषेख दास, रेव्ह. डी.बी. नन्द, पी.डब्लू. रिचर्ड, श्रीमती सुरेख सिंह, रंचना विलसन, एस.जे.फिश, सविता दास, सीमा पारकर, निशा शाह, विजिया राव, मधुशीला गुहा, स्टेला मार्क आदि कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी। वहीं बाहर से आये कवियों को पास्टर रेव्ह अर्पण तरूण के द्वारा प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस कार्यक्रम का संचालन आर.के मसीह एवं पास्टर सी.के. हार्वे द्वारा किया गया।