दुर्ग 2 मार्च ( सीजी संदेश)। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दुर्ग स्थित कुआं चौक पचरी पारा शिव मंदिर में समाजसेवी हितेश भाई पटेल के द्वारा पूजा अर्चना कर 151 लीटर दूध से शिवलिंग का दुग्ध अभिषेक किया गया।समाज कल्याण एवं जनहित के लिए रुद्राभिषेक कर खुशहाली की कामना भगवान भोलेनाथ से की गई।
पंडितों के द्वारा शिव तांडव का पाठ भी किया गया। प्राचीन मंदिर को रोशनी से सजाया गया था जो की मंदिर देखते ही बनता था, रंग बिरंगी लाइट आकर्षक छटा बिखेर रही थी। आराधना के पर्व महाशिवरात्रि के दिन सुबह से ही मंदिर प्रांगण में भक्तों की भीड़ लगी हुई थी। ओम नमः शिवाय के उच्चारण के साथ ही भक्ति भाव से आम जनमानस आरती कर पूजा कर रहे थे। बेलपत्र, दूध, घी, मधु ,पंचामृत, गंगाजल, धतूरा ,कनेर पुष्प से बाबा भोलेनाथ को अर्पण कर अपनी मनोकामना पूर्ण कर रहे थे। हर रूप में बाबा का भक्तों ने आराधना किए। समाजसेवी हितेश पटेल ने आरती कर 111 किलो के केसर पेड़ा का भोग लगाकर भक्तों में वितरित कवाये। लोगों के कल्याण के लिए भजन पूजन दिन रात चल रहा था।