भिलाई 28 फरवरी 2022(सीजी संदेश) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा वैशाली नगर क्षेत्र में आयोजित पांच दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष एवं महाशिवरात्रि महोत्सव लोक आंगन परिसर में “नई अनुभूति की नई दिशा” भव्य अभूतपूर्व झांकी के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में शारदा वर्मा आई एस ऑफिसर( वर्तमान में संयुक्त सचिव,वित्त विभाग छ. ग. उच्च शिक्षा मिशन,निदेशक राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा विभाग(रूसा) सह परिवार उपस्थित हो कर झांकी दर्शन का लाभ लिया। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत लेज़र शो में बताया जा रहा है कि आज भारत को विश्व गुरु बनाने हर भारतवासी का योगदान आवश्यक है। झांकी में प्रवेश करते ही खुशियों की सेल्फी पॉइंट सभी को आकर्षित कर रही है। जिसमें सभी खुश रहकर सभी को खुश रखना है जैसी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। तथा जीवन में उमंग उत्साह के पंख भी सभी को सेल्फी नही बल्कि जीवन का हिस्सा बनने की शिक्षा दे रहे है।इन सभी बातों को ब्रह्माकुमारीज़ के गाइड भाई बहने समझा रहे है। दुआये दो और दुआये लो स्टॉल में सभी दिल की दुआओं को लिख कर सुख शांति की अनुभूति हल्कापन अनुभव कर रहे है। झांकी के अंत मे सभी को दो मिनट राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया जा रहा है।यह झांकी सर्व के दर्शनार्थ निशुल्क दिनांक 2 मार्च बुधवार तक संध्या 6:30 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक रहेगी।
डॉक्टर्स एवं आईएएस अफसर भी समझ रहे है जीवन मे आध्यात्मिक ज्ञान विज्ञान के संतुलन को,,,नई अनुभूति की नई दिशा झांकी
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment