भिलाई। 27 फरवरी 2022 (सीजी संदेश) : सघन पल्स पोलियो अभियान के अतंर्गत चरोदा भिलाई 3 मे विभिन्न पोलियो बुथ सेंटरो मे जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नवजात शिशुओं को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाई। गनियारी मे महापौर नगर निगम चरोदा निर्मल कौसरे, सिरसाकला मे सभापति कृष्णा चंदाकर, दुर्गा पंडाल मे देव कुमारी भल्लावी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 मे आयुक्त नगर निगम चरोदा कीर्तिमान सिंह राठौर ने शुभारंभ करते सभी पालको से कहा कि अपने निकटतम पोलियो बुथ मे 5 साल आयु के बच्चों को पोलियो दवा जरूर पिलाए।
शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा के बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि कुल 47 दल बनाए गए है कुल 10771 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य दिया गया है 7 सुपरवाइजर कार्यक्रम की निगरानी के लिए रखे गए है एक नोडल चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है डा स्मृति पांडेय ने बताया कि तीन दिन तक अभियान चलेगा दो दिन घर घर दल भेट करेंगे छुटे हुए बच्चों को अवश्य दवा पिलाए कार्यक्रम के निरीक्षण जिला आरसी एच अधिकारी डॉ. सुगम सावंत जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश मेश्राम जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सीबीएस बंजारे ने विभिन्न सेंटरो मे औचिक निरीक्षण करते रेंडम चेकिंग किया जो बच्चे पोलियो दवा पी कर जा चुके है, उनकी उंगलियों पर दल ने मारकर लगाया है कि नही, और दल प्रथम दिवस पर ही ज्यादा बच्चों को कवरेज करना है. सैय्यद असलम ने बताया कि ज्यादातर बच्चे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 मे आते हैं. चूंकि यह शासकीय अस्पताल है, पोलियो बूथ नही है फिर भी हम इस अस्पताल को बूथ बनाया ताकि कोई भी बच्चा पोलियो दवा पीने से ना चूके। इस दौरान बच्चों को पोलियो अभियान की मानिटरिंग सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती रंजू विश्वास, श्रीमती ए दत्ता और वैक्सीन वितरण स्मिता बागडे, मुरली मनोहर वर्मा, यशवंत साहू, देवेन्द्र राजपूत, जेडी मानिकपुरी, हिमांशु व शिवहारे का योगदान रहा।