भिलाई 27 फरवरी 2022(सीजी संदेश) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा वैशाली नगर क्षेत्र में आयोजित पांच दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष एवं महाशिवरात्रि महोत्सव लोक आंगन परिसर में “नई अनुभूति की नई दिशा” भव्य अभूतपूर्व झांकी का शुभारंभ मुख्य अतिथि पार्षद रिकेश सेन, भिलाई सेवाकेंद्रों की निदेशिका आशा दीदी ने दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया। झांकी में बने अध्यात्म एवं विज्ञान पर आधारित मॉडल्स एवं चित्र प्रदर्शनी मानव जीवन में सकारात्मकता, तनावमुक्त जीवनशैली, श्रेष्ठ विचारों से सुखमय संसार,राजयोग द्वारा मानसिक शांति एवं एकाग्रता को समझते हुए विशाल पर्वत श्रृंखला से बहते हुए झरने से प्रकट होते विभिन्न धर्मों में वर्णित महाज्योति,ज्योतिलिंग,प्रकाश स्वरूप को सुंदर लाईट एन्ड साउंड के समन्वयन द्वारा सभी धर्मों के प्रतिनिधि हम सब एक है का संदेश दे रहे है ,जिसमें धरती से प्रकट होता शिवलिंग और लेज़र शो सभी को रोमांचित कर रहा है। झांकी अवलोकन के पश्चात विशालकाय शिवलिंग पर बेलपत्री एवं संकल्पों द्वारा अपनी बुराइयों ,अवगुणों रूपी अकधतुरा को अर्पित कर रहे है। यह झांकी सर्व के दर्शनार्थ निशुल्क दिनांक 2 मार्च बुधवार तक संध्या 6:30 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक रहेगी।
नई अनुभूति की नई दिशा : अभूतपूर्व झांकी का शुभारंभ,,,, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित,,,, मानसिक शांति के लिए एक बार जरूर पधारें
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment