भिलाई। 16 फरवरी 2022 (सीजी संदेश) : बीच राह में सड़क पर रोक कर युवक को चाकू मारने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 13.02.2022 की रात्रि लगभग 09.00 बजे की है। पीडित मनीष वर्मा निवासी कृष्णा नगर सुपेला अपने साथी के साथ मोटर सायकल में कोहका से अपने घर।लौट रहा था। गणेश चौक सुपेला के पास कुछ लड़के बर्थडे पार्टी मना रहे थे। उसी बीच। पीड़ित मनीष वर्मा की मोटर सायकल रूकवा कर उनमें से कुछ लोगो ने बहुत तेज गाड़ी। चला रहा है कह कर गाली गलौज करने लगे। पीड़ित मनीष वर्मा और उसके साथी बीच-बचाव कर ही रहे थे कि नशे में धुत् धीरज महानंद उर्फ टकली एवं बलवंत सिंग। उर्फ बबलू नामक दो लड़को ने मनीष वर्मा को पकड़ कर चाकू से उसके जांघ के पास जोरदार चाकू मार दिया। चाकू लगने के बाद पीड़ित मनीष वर्मा मौके पर ही बेहोश हो।गया। यह देख कर आरोपी धीरज महानंद उर्फ टकली एवं बलवंत सिंग उर्फ बबलू वहां से फरार हो गये। तत्काल मनीष वर्मा के साथियों ने परिजनों को घटना की सूचना दी और घटना स्थल से उसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया। तत्पश्चात।ईलाज के लिए उसे मेकाहारा रायपुर रिफर कर दिया गया। पीड़ित मनीष वर्मा मेकाहारा रायपुर में ईलाजरत है और उसकी हालात नाजुक व स्थिर बनी हुई है। प्रार्थी के परिजनों के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध धारा 307, 34 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बी.एन.मीणा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर आर.के.जोशी के मार्गदर्शन में मुखबीर सूचना के आधार पर घटना के बाद से फरार आरोपीयान (1) धीरज महानंद उर्फ टकली पिता स्व. जगदीश महानंद उम्र 19 साल निवासी संजय नगर सूरज किराना दुकान के पास सुपेला (2) बलवंत सिंग उर्फ बबलू पिता स्व. मुख्तीयार सिंग उम्र 22 साल निवासी न्यू कृष्णा नगर श्याम चौक सुपेला को अलग-अलग जगहो से गिरफ्तार कर 16 फरवरी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी धीरज महानंद उर्फ टकली के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट के कई मामले दर्ज है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक सुरेश ध्रुव, उप निरी. काशीनाथ मंडावी, विशाल सिंह, प्रआर. राजेश सिंह, आरक्षक विशाल सिंह, रवि कुमार, जुनैद सिद्धीकी, नियाज खान का विशेष योगदान रहा।