भिलाईतीन 6 फरवरी(सीजी संदेश)। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर श्री श्री सार्वजनिक सरस्वती पूजा उत्सव समिति पदुम नगर भिलाई 3 के द्वारा मूर्ति स्थापित कर सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही पीले वस्त्र पहन कर बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर एक दूसरे को बधाई दी। नन्हे बच्चों को कापी देकर का ख गा लिखकर विद्या का आरंभ कराया गया। दोपहर में खिचड़ी का भोग वितरण किया गया। शाम को आनंद मेला का आयोजन कर बच्चों एवं महिलाओं के लिए कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें कुर्सी दौड़ डांस कंपटीशन बाल थ्रोइंग नींबू चम्मच सहित अन्य खेल खेले गए।आयोजन समिति के द्वारा विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।
आज सुबह 6 फरवरी सरस्वती मां भाव भक्ति से पूजा अर्चना कर विदाई देते हुए विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर निगम भिलाई चरोदा के पार्षद मनीष वर्मा ,जयदीप भौमिक, शंकर राव ,रिंकू तिवारी ,प्रकाश लाऊतरे, मनोज मित्रा, उदय भास्कर तंबू, लल्ला तिवारी, विनय टंडन, प्रदीप माने, राजेश यादव गणपत राव, तपन राय, हिमांशु एवम मोनू उपस्थित थे।