रायपुर। 05 फरवरी 2022 (सीजी संदेश) : राज्य के मुखिया भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल की शादी का समारोह नया रायपुर के निजी होटल में आज बसंत पंचमी के शुभ दिन से शुरू हो चुका है.
आज मां सरस्वती की पूजा अर्चना तथा देवतला पूजा के बाद मड़वा गड़ाने और हल्दी तेल का कार्यक्रम हुआ. जिसमें तीनों बड़ी बहनों के साथ पूरा परिवार और रिश्तेदार इस अवसर के साक्षी बने हैं। स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ताली बजाकर नाच रहे थे।
6 फरवरी को ख्याति वर्मा के साथ चैतन्य बघेल सात फेरे लेंगे। आज से ही बड़े नेताओं का शादी समारोह में आना-जाना शुरू हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक करीबी लोग ही रस्म रिवाज में शामिल होंगे. फोन और फेसबुक, ट्विटर में 3 दिनों से चैतन्य बघेल को बधाई एवं शुभकामनाएं देने का सिलसिला चल रहा है।