दुर्ग। 31जनवरी 2022 (सीजी संदेश) : 73वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर भिलाई के प्रख्यात जीवन बीमा, स्वास्थ्य एवं निवेश सलाहकार लिंकन जोसेफ को गणतंत्र दिवस ट्रॉफी प्रदान की गई। उन्हें यह ट्रॉफी 1 जनवरी से 24 जनवरी तक दिए गए निश्चित लक्ष्य को पूरा करने के स्वरूप एलआईसी ऑफिस दुर्ग के पदमनाभपुर ब्रांच में हुए एक में सम्मान समारोह में ब्रांच मैनेजर दुर्ग एसके सिंह ने प्रदान किया। इस दौरान सैटेलाइट दीपक नगर ब्रांच मैनेजर डीके रूसिया, सैटेलाइट ब्रांच मैनेजर बेमेतरा ए. वर्मा, विकास अधिकारी एनके बोकाडे, उपस्थित थे। सिंधिया नगर दुर्ग निवासी लिंकन जोसेफ को इसके पूर्व भारतीय जीवन बीमा निगम के रायपुर डिवीजन ट्रॉफी, क्षेत्रीय प्रबंधक ट्रॉफी, विजेता कप रायपुर मंडल, विशिष्ट कीर्तिमान सम्मान पत्र, GM ट्रॉफी 2021-22, आदि भी जीत चुके हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर प्रीति धार्मिक, जसमीन सिंदूर, पास्टर पीसी पाइक, राजेश लाल गुलाब सिंह, सुनील शर्मा, अभिषेक मसीह, राजा जॉर्ज, संजय सिंह, सुनील साहू, राजकुमार साहू सहित अन्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए कार्यक्रम को सीमित रखा गया था।
लिंकन जोसेफ बने गणतंत्र दिवस ट्रॉफी विजेता

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment