रायपुर। 31जनवरी, 2022 (सीजी संदेश) : रायपुर रेल मंडल में दुर्ग लिंक केबिन-दुर्ग के मध्य स्थित रायपुर नाका रेलवे समपार फाटक क्रमांक 444 (कि.मी. 864/25-27) उक्त फाटक पर रेलवे ट्रैक (अप लाईन) की मरम्मत का कार्य दिनांक 05.02.2022 को सुबह 08:00 बजे से 07.02.2022 को शाम 17:00 बजे तक किया जाएगा । उक्त समपार फाटक से सड़क यातायात वाहनों का आवागमन बंद रहेगा । समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं। रेल प्रशासन सभी से सहयोग की आशा करता है ।