भिलाई। 24 जनवरी 2022 (सीजी संदेश) : जननायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती एवं आजादी के अमृत वर्ष पर 23 जनवरी (जन्म जयंती) पराक्रम दिवस के अवसर पर पर्यावरण मित्र मंडल द्वारा इस अवसर को यादगार बनाने के लिए मंडल के संरक्षक बालूराम वर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना सेक्टर 6 भिलाई नगर के सामने मैदान पर 35 पौधा विभिन्न प्रजाति के आम, कदम, अशोक, पारिजात, करंज आदि पौधों का रोपण किया गया। जिसमें थाना सेक्टर 6 कोतवाली के जवानों ने भी सहयोग किया। जिसमें प्रमुख रुप से गुप्तेश्वर यादव, रूमन सोनवानी, किरण सोनकर, अमित कुमार, राधे यादव, ओमप्रकाश सिंह, डी पी चौधरी, परगन का सहयोग प्राप्त हुआ।