दुर्ग। 05 जनवरी : सचिव एवं आबकारी आयुक्त निरंजन दास के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिले के देशी एवं विदेशी शराब दुकानों में आबकारी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा 03 जनवरी को छापामार कार्यवाही की गई। इसी के अंतर्गत दुर्ग के चिन्हित क्लब, होटल और बार में भी आकस्मिक जांच की कार्यवाही किए जाने पर रेस्टोरेंट फोर सिजन में 105 नग बीयर, 02 नग विस्की, जप्त कर अनियमितता पाए जाने का प्रकरण कायम किया गया। कार्यवाही से सभी ढाबा एवं बार संचालकों में अवैध शराब बिक्री को लेकर हड़कंप मचा है। भविष्य में भी विभाग द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।