रायपुर। विगत दिनों धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कथित संत कालीचरण को रायपुर पुलिस ने खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कालीचरण को रायपुर लाया जा रहा है।रायपुर पुलिस की तीन अलग अलग टीमें कालीचरण की तलाश में लगी थी। जिसे सफलता मिल गई है कालीचरण पुलिस को देख कर तीन पांच होने के चक्कर में था। लेकिन पुलिस ने दबोच लिया। सूत्रों की माने तो कालीचरण जैसे पुलिस के हत्थे चढ़ा। गिड़गिड़ाने लगा और छत्तीसगढ़ मत ले जाओ कह कर बाप बाप बोल रहा था।
पुलिस की 7 सदस्यीय टीम को मिली खजुराहो में सफलता मिली है वह कभी भी रायपुर पहुंच सकते हैं उच्च अधिकारी के संपर्क में सीधे हैं इस संबंध में कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
कालीचरण गिरफ्तार: छत्तीसगढ़ नहीं आने की कर रहा है मिन्नते,,,,,, दहाड़ने वाला बोल रहा है बाप बाप

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment