धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज धमतरी जिले के डोंगेश्वर धाम देवपुर में आयोजित परख कबीर सत्संग मेला एवं युवोदय कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने यहाँ सत्संग भवन सह ध्यान कक्ष, मनन वाटिका का भूमिपूजन और सदगुरु अभिलाष साहेब वाचनालय का लोकार्पण किया। श्री बघेल ने आम जनमानस से सीधी बातचीत की ।जनता ने कई प्रश्न पूछे। शराबबंदी से लेकर इंदिरा आवास डीएपी खाद सहित कई प्रश्न किए। इस मौके पर संत निष्ठा साहेब बाराबंकी, सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू, नान के अध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, नगर निगम के महापौर विजय देवांगन, शरद लोहाना, पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, संतगण, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डोंगेश्वर धाम देवपुर में मेला क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और कबीर आश्रम के विकास के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की। साथ ही सतनामी समाज के जैतखाम के सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की।
शराबबंदी करना कोई बड़ी बात नहीं,,,, जिस दिन जनता कहे उस दिन बंद हो जाएगा,,,,, यह एक सामाजिक बुराई है हर समाज आगे आकर सहयोग करें :भूपेश

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment