दुर्ग। एस.आर.हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग द्वारा अस्पताल की चतुर्थ वर्षगांठ पर तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया | इस आयोजन में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ,भागवताचार्य गुरुदेव भूपत नारायण शुक्ला, श्रीमती कनकलता तिवारी, शशिकांत दुबे, टी. एन.पांडे ,श्रीमती प्रेमा देवी पांडे सहित सभी अतिथियो की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने कहा कि एस.आर.हॉस्पिटल ने पहली एवं दूसरी कोरोना वायरस की लहर के समय बहुत ही बेहतर कार्य किया है ।जब जब समाज को चिकित्सकीय आवश्यकता हुई है एस .आर.अस्पताल ने सरकारी तंत्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नि:स्वार्थ भाव से सेवा की है ।चाहे वह डेंगू की आपदा हो या जिले का पहला कोरोनटाईन सेन्टर बनाने की बात हो या आयुष्मान कार्ड बनाने की बात आई हो सदैव अस्पताल ने अग्रणी भूमिका निभाई है। मैं इस अस्पताल एवं उनकी टीम को बधाई व शुभ कामनॉए देता हूं l इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की एवं शिविर का निरीक्षण किया तथा इस अवसर पर आम जनता ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया साथ ही साथ विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरो की टीम द्वारा उनकी जाँच कर उनके स्वास्थ्य संबधी समस्याओ का समाधान किया गया।
चेयरमैन संजय तिवारी ने बताया कि कार्डियोलॉजी विभाग(हृदय रोग) से डॉ रंजन सेन गुप्ता, प्लास्टिक सर्जरी विभाग से डॉक्टर विश्वमित्र दयाल,जनरल सर्जरी विभाग से डॉ मनीष, जनरल मेडिसिन विभाग से डॉ सुशांत कानडे ,बाल एवं शिशु रोग विभाग से डॉ एस.पी .केशरवानी, वात व हड्डी रोग विभाग से डॉ अनूपम लाल,नाक कान गला रोग विभाग से डॉ अंकिता जोशी, स्त्री रोग विभाग से डॉ साहू, डॉ अभिलाषा मिश्रा,नेत्र रोग विभाग से डॉक्टर के.के मिश्रा, डॉक्टर छाया भारती, डॉक्टर जे.एस भाटिया, डॉ वनश्री सिन्हा, मनोरोग व नशा मुक्ति विभाग से डॉ देवेंद्र रत्नानी, मूत्र रोग विभाग व न्यूरो फिजिशियन विभाग व गुप्त एवं चर्म रोग विभाग व लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग तथा न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टर उपलब्ध डॉक्टरों ने धर्मार्थ अपनी सेवा प्रदान की l इस शिविर में वाल्कीनस डायग्नोस्टिक दुर्ग द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। एवं सिग्मा पैथोलॉजी लैब के डायरेक्टर सत्य प्रकाश मिश्रा द्वारा द्वारा खून पेशाब की कई जांच नि:शुल्क किया गया। इस फ्री कैंप में मित्तल बल्ड बैक के सहयोग से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था । कार्यक्रम में डॉक्टर पवन देशमुख विजय गवानडे, डॉक्टर जे.एन पांडे ,जगजीत पांडे अजय तिवारी, मोहम्मद जाकिर प्रियेश मिश्रा, हरि साहू ,आभा खूंटे ,डाँ अश्वनी शुक्ला, डॉक्टर संतोष पंडा ,डॉ रजत डेहरिया, डॉक्टर नीलम चंद्राकर ,डॉ हिमांशु चंद्राकर चन्द्र सेन राढौर , प्रिती मिश्रा, तारा पटेल, सरिता कवाडकर , अफसार निशा, प्रेमलाल चंद्राकर ,स्वाति पारकर, डॉ मनीषा पंडित ,पदुम महाराणा, राजेश त्रिपाठी, कपिल उत्पल, शिवकुमार ,सीमा बरहरे ,अजय अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण ,वेदांग तिवारी, श्रेया तिवारी व ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
नि:शुल्क शिविर के पहले दिन 302 मरीजों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया ।शिविर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु 48 मरीजों को चिन्हित किया गया। मरीजों को सर्जरी हेतु तारीख दिया गया l पाईल्स के ऑपरेशन हेतु 15 मरीजों को चिन्हित किया गया । हाइड्रोसील के ऑपरेशन हेतु 28 मरीजों को चिन्हित किया गया l हड्डी विभाग के 9 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया । मूत्र रोग विभाग के 5 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया l न्यूरो सर्जरी विभाग के 2 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया l नाक कान गला रोग विभाग के 4 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के 4 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया।मुस्लिम समाज के 4 बच्चों का खतना के लिए पंजीयन किया गया l चिन्हित मरीजों को ऑपरेशन हेतु तारीख भी दिया गया अस्पताल के अधीक्षक डॉ रंजन सेनगुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की शिविर में चिन्हित मरीजों का ऑपरेशन नि:शुल्क किया जाएगा एवं मुस्लिम समाज के बच्चों का खतना पूरे रीति रिवाज से मुस्लिम धर्म के अनुसार मौलवी साहब की उपस्थिति में किया जाएगा।अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस.पी .केसरवानी ने जनहित में क्षेत्र की जनता से अपील की है कि 6 एवं 7 दिसंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लाभ अवश्य लेवे।