रायपुर। राज्य में किडनी बीमारी से युवा वर्ग ज्यादा जूझ रहे हैं इनको इलाज के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। हर जिले में डायलिसिस की सुविधाएं नहीं है । मिली जानकारी के मुताबिक एक ओर राज्य के युवाओं में किडनी की बीमारी पहले की तुलना में काफी अधिक फैल रही है। इधर 20 जिलों में अब तक डायलिसिस की सुविधाएं शासन द्वारा उपलब्ध कराई ही नहीं जा सकी है। ऐसे में किडनी की बीमारी के इलाज के लिए शासकीय डीकेएस सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में दुरस्थ अंचलों से किडनी रोगी मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे। वहीं बढ़ते दबाव की वजह से अस्पताल में भी समस्या आने लगी है। अस्पताल के किडनी रोग विशेषज्ञ डा. प्रफुल्ल दावले ने बताया कि ओपीडी में हर दिन 100 से अधिक लोगों की डायलिसिस की जाती है। यहां प्रत्येक जिलों से मरीज पहुंच रहे हैं, इसका कारण स्थानीय स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध नहीं होना है। डा. दावले ने बताया कि आमतौर पर किडनी की समस्या 40 वर्ष के बाद आती है। लेकिन आजकल ओपीडी में आने वाले ज्यादातर मरीज 15 से 35 आयु वर्ग के होते हैं। इसे लेकर विभाग शोध की तैयारी में भी है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय निश्शुल्क डायलिसिल कार्यक्रम के तहत वर्तमान में आठ जिलों में डायलिसिस केंद्र जिला अस्पतालों में संचालित है। जहां पर सुविधाएं मिल रही है। इसमें बिलासपुर, महासमुंद, दुर्ग, कांकेर, बीजापुर, सरगुजा, जशपुर व कोरबा शामिल है। जबकि कार्यक्रम के तहत अब तक किसी भी केंद्र में डायलिसिस की सुविधाएं नहीं है। चिकित्सक के मुताबिक जब किसी व्यक्ति की किडनी ठीक से काम करना बंद कर देता है। इस स्थिति में उसे वापस काम में लाने के लिए डायलिसिस की प्रक्रिया की जाती है। इसमें शरीर में मौजूद वेस्ट नमक के साथ-साथ अधिक पानी को भी निकाल लिया जाता है। किडनी के रोगी जिनकी किडनी 50 फीसद से अधिक खराब हो जाती है। इलाज के दौरान डायलिसिस प्रक्रिया से इन्हें प्रत्येक सप्ताह गुजरना पड़ता है।
नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर कमलेश जैन ने बताया कि किडनी रोगियों की संख्या को देखते हुए सभी जिलों में डायलिसिस केंद्र खोलने की शासन की योजना है। अभी करीब आठ केंद्र हैं। और 10 जिलों में खोलने की प्रक्रिया चल रही है। 10 जिले कौन-कौन से होंगे। जरूरत के आधार पर तय किया जाएगा।
युवाओं में महामारी की तरह फैल रहा किडनी रोग,,,, 20 जिलों में डायलिसिस की सुविधा ही नहीं,,,, क्या कहते हैं विशेषज्ञ

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment