रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के तिरोड़ा स्टेशन में राजनांदगाव-कलमना तीसरी रेल लाइन व ऑटो सिग्नलिंग कार्य के अंतर्गत इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कमीशनिंग का कार्य किया जा रहा है । इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । 1. दिनांक 29 एवं 30 नवंबर’ 2021 को दुर्ग एवं गोंदिया स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया’ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
2. दिनांक 29 एवं 30 नवंबर’ 2021 को गोंदिया एवं इतवारी स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी’ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
3. दिनांक 29 एवं 30 नवंबर’ 2021 को इतवारी एवं गोंदिया स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया’ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
4. दिनांक 29 एवं 30 नवंबर’ 2021 को गोंदिया एवं दुर्ग स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग’ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
5. दिनांक 29 एवं 30 नवंबर’ 2021 को शालीमार एवं पोरबंदर स्टेशनों के मध्य चलने वाली 00914 पार्सल स्पेशल रद्द रहेगी ।