भिलाई। 10 नवंबर : भारतीय महिलाओ के उत्थान और विकास मे डा. बाबासाहेब आम्बेडकर का योगदान कितना महत्वपूर्ण विषय पर दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया शाखा छ.ग. राज्य के प्रदेश महिला प्रकोष्ठ द्वारा 11नवंबर को एक दिवसीय संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 1 बजे बुद्ध विहार सेक्टर 6 भिलाई मे किया गया है। संगोष्ठी मे अंजू साहू – प्रमुख, पिछड़ा वर्ग समाज महिला विंग, छत्तीसगढ़ राज्य, रमा गोत्री – प्रमुख, ब्राह्मण समाज महिला विंग, भिलाई, फरजाना – प्रमुख, अल्पसंख्यक समुदाय, महिला विंग भिलाई, सुलोचना बावरिया – अधिवक्ता एवं प्रमुख, अनुसूचित जाति महिला विंग, दुर्ग, शीला सिंह ठाकुर – प्रमुख, आदिवासी समाज, महिला विंग, रिसाली आदि प्रमुख वक्ता के रूप मे उपस्थित रहेंगे और अध्यक्षता भारती खांडेकर प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ करेंगी। महासचिव जयश्री बौद्ध, किरण शयामकुवर, नीतू डोंगरे, सीमा शेंडे, वंदना बौद्ध, संगीता खोब्रागडे आदि ने सभी सामाजिक सदस्यो से संगोष्ठी मे उपस्थित होने का आग्रह किया है।