भिलाई। भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जावेद खान ने हासपिटल सेक्टर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे ओपन स्कूल का अध्यन केन्द्र खोले जाने एंव ओपन स्कूल परिक्षा हेतू विधालय को सेंटर नियुक्त किये जाने पर विधायक देवेंद्र यादव का हासपिटल सेक्टर एंव हुडको वासियों ने आभार व्यक्त किया है । केन्द्र की जरूरत क्यों महसूस हुई इस पर प्रकाश डालते हुए जावेद खान ने बताया हासपिटल सेक्टर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे प्रायः गरिब बच्चे ही पढते है जो की पढ़ाई के साथ साथ कुछ काम काज भी करते है। इस वजह से उनकी पढाई अधुरी रह जाती है और एक कक्षा मे दो बार अनुत्तीर्ण होने के बाद वह पढ़ाई छोड देते थे। जिस वजह से बहुत से बच्चे एंव बडे लोगो ने मैट्रिक भी पास नहीं किया था । इस जरूरत को समझते हुए विधायक देवेंद्र यादव ने क्षेत्र के लोगो मे शिक्षा का प्रसार निरंतर बना रहे और क्षेत्र के रहवासी कम से कम बारहवीं उत्तीर्ण कर ले। इस उद्देश्य से हासपिटल सेक्टर स्थित स्कूल मे ओपन स्कूल परिक्षा का केन्द्र खुलवाया गया। इससेआस पास के बहुत से काम काजी लोगो को भी लाभ होगा। जिन्होंने किन्हीं कारणवश अपनी पढाई छोड दी थी अब वह लोग भी ओपन स्कूल के माध्यम से हाईस्कूल एंव हायर सेकंडरी की परिक्षा पास कर सकते है । वह भी अपने घर के निकट स्थित स्कूल के परिक्षा केन्द्र से, विधायक की क्षेत्र के प्रति इस दूरदर्शिता भरी सोच के लिए क्षेत्र के लोगो ने उनका आभार व्यक्त किया है। नगर पालिका निगम के पूर्व नेता प्रति पक्ष सीजू एंथोनी, निवर्तमान पार्षद दिनशा तुमाने, ब्लाक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती दानेशवरी साहू, सैमूयल डेविड,उषा रजवाडे,अकबर खान,रमेश कुमार,नारायण राव,संजीव सैमूयल, बेंजामिन, बी विश्वनाथ, क्रिस्टोफर नवीन, प्रभु दयाल,आदि शामिल हैं।
क्षेत्र की जरूरत को समझते हुए ओपन स्कूल परिक्षा केन्द्र खोले जाने पर विधायक का आभार
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment