भिलाई। 06 नवंबर : जोन 02 वैशालीनगर क्षेत्र में निगम के राजस्व विभाग की टीम ने राजीव नगर वार्ड 13 में चबूतरा बनाकर कब्जा करने पर बेदखली की कार्रवाई की। निगम क्षेत्र में निगम की खाली जमीन पर अतिक्रमण, बिना अनुमति के निर्माण तथा अवैध कब्जा पर शिकंजा कसने के लिए निगम आयुक्त श्री प्रकाश सर्वे के निर्देश पर विशेष दस्ते का गठन किया गया है, विशेष दस्ता ऐसे किसी प्रकरण की शिकायत या सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही कर रही है। जोन 02 के सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि जोन 02 आयुक्त पूजा पिल्ले के निर्देश पर अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर बेदखली कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि वैशालीनगर क्षेत्र अंतर्गत राजीव नगर वार्ड 13 में जहाज बिल्डिंग के पास लगे भूखंड पर लगभग 1600 स्क्वेयर फीट रिक्त भूमि पर आस-पास के लोगो द्वारा कब्जा किया जा रहा था। मोहल्ले के कुछ लोगों ने ईंट, पत्थर से अस्थाई चबूतरा का निर्माण कर लिए थे। जिसकी शिकायत तेतरी बाई द्वारा की गई थी। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, उपायुक्त सुनिल अग्रहरि द्वारा अवैध कब्जाधारियों को बेखदल करने के निर्देश वैशालीनगर जोन के अधिकारियों को दिए गए। शिकायत के आधार निगम के राजस्व विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और शिकायत सही पाए जाने पर कब्जेधारियों द्वारा बनाए गए चबूतरे को जेसीबी के माध्यम से तोड़कर स्थल को कब्जामुक्त कराया। कार्यवाही के दौरान विशेष दस्ता के प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, अनिल मिश्रा, अरूण सिंह, कन्हैया सिंह, मानसिंह, खेमलाल, चेतन, मंगल जांगडे, चैतूराम यादव, गौकरण कुर्रे, विष्णु सोनी, हेमलाल यादव, राजेन्द्र प्रसाद, दीपक यदु, कौशल साहू, पुलिस बल उपस्थित थे।