रायपुर। छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के सदस्य बसंत चक्रधारी में बताया कि मिट्टी के दीये व बर्तनों के उपयोग एवम् जन जागरूकता के उद्देश्य से भारतीय प्रजापति हिरोज ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा
“दीप ज्योति नमोस्तुते” के तहत
रायपुर छतीसगढ़ इकाई द्वारा 5100 मिट्टी के दीपक जलाया जायेगा। दीपावली पर मिट्टी के दीये जलाने, लक्ष्मीजी व गणेशजी की मूर्तियों की पूजा करने का आव्हान किया गया है। यह कार्यक्रम 31अक्टूबर को मेरिन ड्राइव (तेली बांधा तालाब ) की फुटपाथ रायपुर में किया जायेगा।विशेष अतिथि के रूप में गिरीश देवांगन अध्यक्ष छतीसगढ़ खनिज विकास निगमऔर प्रमोद दुबे रायपुर नगर निगम अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन बसन्त कुमार चक्रधारी प्रदेश संयोजक, bpho छतीसगढ़
व डायरेक्टर ,छतीसगढ़ माटीकला बोर्ड
एवं समस्त भारतीय प्रजापति हिरोज ऑर्गेनाइजेशन परिवार द्वारा किया जा रहा है।
दीपावली की पूर्व संध्या पर मरीन ड्राइव में जलेंगे हजारों दीया: बसंत चक्रधारी,,,,जन जागरूकता के उद्देश्य होगा यह कार्यक्रम ,,,,,प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन का आयोजन

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment