फोटोग्राफी या वीडियो तैयार करने के लिए आजकल अधिकतर लोग स्मार्टफोन्स का उपयोग करते हैं। वैसे भी आजकल एंड्रॉइड और आईओएस आधारित स्मार्टफोन्स के यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक एप्लिकेशंस उपलब्ध हैं जो बेहतर क्वालिटी में फोटोज क्लिक करने से लेकर क्लिक किए हुए फोटोज की क्वालिटी को बेहतर बना सकते हैं। हालांकि फोटोज क्लिक करने या वीडियोज रिकॉर्ड करने के लिए आपको फोटोग्राफी के क्षेत्र में कुशल होना जरूरी है। आपको पता होना चाहिए कि स्मार्टफोन के रियर या फ्रंट कैमराज में किस कैमरे को कब काम में लेना चाहिए और बेहतर रिजल्ट्स के लिए क्या करना चाहिए।
अच्छी फोटोग्राफी के लिए यह जरूरी नहीं है कि आपके पास प्रोफेशनल कैमरा ही हो। बल्कि आजकल बाजार में ऐसे स्मार्टफोन मौजूद हैं जो कि बेहद ही शानदार और बिल्कुल प्रोफेशनल फोटो क्लिक कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको स्मार्टफोन में मौजूद कैमरा फीचर्स और कैमरे की बारिकियों को समझना होगा, तभी आप एक बेहतर फोटोग्राफर बन सकते हैं। आगे हम आपको स्मार्टफोन से प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए कुछ टिप्स की जानकारी दे रहे हैं।
हमेशा रियर कैमरा काम में लें
स्मार्टफोन में रियर कैमरे की क्वालिटी बेहतर होती है। यह बेहतर रेजोल्यूशंस में फोटोज क्लिक करता है और यह एप के अंदर ज्यादा फीचर्स देता है। इसी के चलते इसके रिजल्ट्स हमेशा बेहतर ही आते हैं। खुद की रिकॉर्डिंग करने के लिए भी आप रियर कैमरा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए फोन को किसी डेस्क या दीवार के सहारे रखें। अगर फोन को हाथ में पकड़कर वीडियो शूट करना चाहते हों तो फ्रंट कैमरा काम में लेते हुए कैमरे को रोटेट करके लैंडस्केप मोड में शूट कर सकते हैं।
लेंस को करें साफ
फोटो क्लिक करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा आपके फोन का कैमरा बिल्कुल साफ होगा। क्योंकि फोन में अधिकतर समय हाथ में रहता है और इसकी वजह से कई बार कैमरे पर उंगली के निशान पड़ जाते हैं। जिसकी वजह से फोटो क्लिक करते समय वह बार-बार ब्लर नजर आती है। तो अपना फोन का कैमरा साफ करना न भूलें।
डिजिटल जूम का कम इस्तेमाल
जब भी स्मार्टफोन से फोटो क्लिक करें तो ध्यान रखें कि डिजिटल जूम का उपयोग कम से कम ही करें। डिजिटल जूम का उपयोग करने के बजाय यदि आप सब्जेक्ट को पास से क्लिक करेंगे तो शानदार फोटो क्लिक कर पाएंगे।
एचडीआर का इस्तेमाल
स्टिल फोटोग्राफी के लिए एचडीआर मोड एक अच्छा आॅप्शन है। यदि आप ज्यादा रोशनी या चमकीली तस्वीरों की फोटो ले रहे हों तो इसी मोड का उपयोग करें।
लैंडस्केप मोड में क्लिक करें फोटो
प्रोफेशनल फोटो या वीडियो बनाते समय आपको ध्यान रखना है कि लैंडस्कैप मोड में ही फोटो क्लिक करें। लैंडस्केप मोड के फ्रेम में आप अच्छी तरह फिट हो सकते हैं। लैंडस्कैप मोड का उपयोग करने से अधिक बैकग्राउंड भी कवर किया जा सकता है। जो कि फोटो को और भी शानदार बनाता है।
फ्लैश का उपयोग भी कम
स्मार्टफोन में फ्लैश की सुविधा है तो जरूरी नहीं कि हर फोटो के लिए फ्लैश का उपयोग किया जाए। कई बार नैचुरल लाइट में खींची गई फोटो भी अच्छी आती है। कम रोशनी में फोटो क्लिक करना है तो उसके लिए आप कैमरा सेटिंग में जाकर एक्सपोजर या आईएसओ को बढ़ा सकते है लेकिन इसे बढ़ाने की भी एक सीमा है अधिक बढ़ाने से भी फोटो खराब हो जाती है।
ग्रिड से बनाएं स्ट्रेट वीडियो
टेढ़े-मेढ़े एंगल्स में लिया गया वीडियो, पोर्ट्रेट मोड में रिकॉर्ड किए गए वीडियो से भी खराब दिखता है। ऐसे में ग्रिड काम में लेने से रिकॉर्डिंग हमेशा स्ट्रेट रहेगी। ज्यादातर डिवाइसेज में ग्रिड का ऑप्शन होता है जिसे आप कैमरा एप के अंदर उपलब्ध एक सेटिंग के जरिए इनेबल कर सकते हैं। ग्रिड लगाने से आपको वीडियो को बैकग्राउंड में एक लाइन के विपरीत अलाइन करके स्ट्रेट वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ ही कम्पोजिशन में भी मदद मिलती है। अगर लोगों को रिकॉर्ड कर रहे हों तो उनकी आंखों को टॉप ग्रिड लाइन के साथ लेवल करें।
रोशनी का रखें पूरा ख्याल
अगर आप अपने स्मार्टफोन से प्रोफेशनल फोटो क्लिक करना चाहते हैं तो उसके लिए ध्यान रखें कि बेहतरीन लाइटिंग का भी होना जरूरी है। आउटडोर में लाइट की इतनी जरूरत नहीं होती लेकिन इनडोर फोटोग्राफी के दौरान लाइट सोर्स का खास ध्यान रखें। फ्लैश लाइट का इस्तेमाल तभी करें जब बहुत ज्यादा जरूरी हो। आप चाहें तो कम रोशनी में फोटो क्लिक के लिए कैमरा सेटिंग में जाकर एक्सपोजर या आईएसओ को बढ़ा सकते है।
स्टेबिलिटी और फोकस
अच्छा व सधा हुआ वीडियो बनाने के लिए कैमरे को स्थिर और फोकस में रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए कई फोन्स, कैमराज और कैमकॉर्डर्स में बिल्ट-इन इमेज स्टैब्लाइजेशन (आईएस) होता है जिसके लिए आपके हाथ में कैमरा स्थिर होना चाहिए। चलते हुए शूट करने से कैमरा हिल जाएगा। चलते समय आईफोन से स्मूदली शूट करने के लिए आप बेस्ट आईफोन गिम्बल्स में से एक चुन सकते हैं। अगर आपके फोन या कैमरे में इन-बिल्ट आईएस नहीं हो तो वीडियो रिकॉर्ड करते समय आप डिवाइस को दोनों हाथों से पकड़ें।
कैमरे का रेजल्यूशन बढ़ाएं
स्मार्टफोन में फोटो क्वालिटी अक्सर कैमरे के रेजल्यूशन पर निर्भर करती है। कैमरा रेजल्यूशन जितना ज्यादा होगा फोटो उतनी ही शानदार होगी। इसे बढ़ाने के लिए आपको कैमरे की सेटिंग में रेजल्यूशन आॅप्शन पर जाना होगा।
नए एंगल्स का प्रयोग
केवल कैमरा पकड़कर शूटिंग स्टार्ट करने से आप प्रोफेशनल वीडियोज नहीं बना सकते। इसके लिए बार-बार एंगल बदलकर शॉट्स लें। एक ही स्पॉट से आंखों के लेवल पर हर चीज को शूट करने के बजाए एक वाइड शॉट लेने के बाद अपने सब्जेक्ट के नजदीक जाकर क्लोज-अप शूट करें। उसके बाद दोनों शॉट्स को एक साथ एडिट करें या कैमरे को सिर के ऊपर पकड़कर या नीचे झुककर ऊपर की ओर शूट करें। इन ट्रिक्स का मकसद हर शॉट को बिल्कल डिफरेंट दिखाना नहीं, बल्कि उनमें थोड़ी भी वैराइटी होगी तो बेहतरीन लगेंगे।
फोटो को करें फिल्टर
स्मार्टफोन में फोटो क्लिक करने के बाद आपको फिल्टर का आॅप्शन मिलता है। जिसके उपयोग से आप क्लिक की गई फोटो में उसके शेड आदि को बदल सकते हैं। जिससे फोटो को प्रोफेशन बनाने में आसानी होती है। वहीं अधिक फिल्टर का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोटो चेक करना है जरूरी
फोटो क्लिक करने तुरंत बाद एक बार फोटो को जरूर चेक कर लें। अगर उसमें कोई कमी है तो तभी दुबारा क्लिक कर सकते हैं। इसके लिए आप फोटो की डिटेल में जाकर देखें कि उसमें आईएसओ और अपार्चर है और उसमें बदलाव कर फोटो को बेहतर बना सकते हैं।
फोटो को बेहतर बना सकते हैं ऐप्स
स्मार्टफोन से शानदार फोटोग्राफी करने के लिए आप चाहें तो डेडिकेटेड कैमरा ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन ऐप्स की मदद से आप किसी भी फोटो को आसानी से एडिट कर सकते हैं। इसके साथ ही फोटो में इफेक्ट्स व टेस्क्ट को भी ऐड किया जा सकता है।
न भूलें कैमरा एक्सेसरीज
प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए जरूरी है कि आपके पास कैमरा एक्सेसरीज उपलब्ध हों। बाजार में आपको कई ऐसे स्मार्ट गैजेट्स मिल जाएंगे जिन्हें मोबाइल से कनेक्ट कर फोटो क्लिक करना आसान हो जाता है। इसमें कैमरा लेंस, जूम और स्मार्टफोन कैमरा ट्राई पोड शामिल हैं। इन्हें आप अलग से अपने फोन के कैमरे में उपयोग कर कैमरा क्वालिटी को बढ़ा सकते हैं।