भिलाई। नेहरू नगर के भेलवा तालाब में बीते दिनों लक्ष्मण कुमार की डूबने से दुखद मौत की दुर्घटना को संज्ञान में लेते हुए नेहरू नगर रेसीडेंट्स एसोसिएशन ने स्थानीय संगठनों और निगम के साथ संयुक्त बैठक की ।नेहरू नगर में 19 अक्टूबर को भेलवा तालाब में लक्ष्मण कुमार 23 वर्ष की फुटबॉल लेने उतरे की डूबने से दुखद मौत की दुर्घटना को संज्ञान में लेते हुए नेहरू नगर में 20 अक्टूबर को नेहरू नगर रेसीडेंट्स एसोसिएशन ने स्थानीय संगठनों और निगम के साथ संयुक्त बैठक की । बैठक में नगर निगम की ओर से सहायक अभियंता आलोक पसीने , गौरव अग्रवाल , नेहरू नगर व्यापारी संघ,भारत विकास परिषद,प्रियदर्शनिय रेसिडेंसीएल एसोसिएशन, वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्य उपस्थित थे । बैठक की अध्यक्षता बंसी अग्रवाल और संचालन देविंदर सिंह भाटिया ने किया । चर्चा में भेलवा तालाब की सफाई , प्रवेश द्वारा,मरम्मत, एवम हेल्प लाइन नंबर डिस्प्ले बोर्ड लगाने की अविलंब व्यवस्था पर चर्चा हुई । तालाब की सफाई के लिए रायपुर बुढ़ा तालाब की सफाई के तर्ज़ पर कार्य किये जाने पर भी चर्चा हुई । वर्तमान में निगम प्रशासक के हस्तक्षेप से आवश्यक कार्यो को गति देनी चाहिए और 24 अक्टूबर रविवार तक आवश्यक कार्यो को किया जाना चाहिए । नेहरू नगर क्षेत्र की अन्य मूलभूत समस्यों जैसे सड़को की मरम्मत,पर्याप्त बिजली की व्यवस्था , उद्द्यानो में सुरक्षा ,साफ सफाई पर संछिप्त में चर्चा हुई । पीड़ित परिवार को श्रदांजलि देते हुए सभी सदस्यो ने कहा कि परिवार को सम्मानजनक मुआवज़ा मिलना चाहिए ।बैठक में नेहरू नगर रेसीडेंट्स एसोसिएशन से बंसी अग्रवाल अध्यक्ष , देविंदर सिंह भाटिया महासचिव ,इंद्रवीर सिंह आनंद उपाध्यक्ष, बसंत चौबे उपाध्यक्ष ,मुकेश जैन कोषाध्यक्ष,कार्यकारिणी सदस्य नरेश खोसला, दिनेश सिंघल, मीरा गुप्ता, यतींद्र पुरंग, सुषमा झाम्ब ,रामबाबू गुप्ता, प्रियदर्शनिये परिसर से के.के.अग्रवाल,भारत विकास परिषद से शिवचरण दास गोयल, शिव नारायण मोदी उपस्थित थे ।
मृतक के परिजनों को मिले सम्मानजनक मुआवजा :भाटिया ,,,,,नेहरू नगर रेसिडेंट एसोसिएशन और निगम अधिकारियों के बीच मुद्दे को लेकर हुई बैठक
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment