भिलाई। ट्रांसपोर्टरों की माल भाड़े को लेकर 43 दिनों से चल रही हड़ताल समाप्त हो गई है । परिवहन मंत्री की पहल पर सीमेंट प्लांट और ट्रांसपोर्टरों ने फरवरी में माल भाड़े को बेस मानकर 13 फ़ीसदी भाड़ा और बढ़ाने पर सहमति दी है। 12% भाड़ा बढ़ा था अब कुल मिलाकर 25 प्रतिशत भाड़ा हो गया है। औद्योगिक क्षेत्र हथखोज भिलाई के ट्रांसपोर्टर एचटीसी कंपनी के संचालक इंद्रजीत सिंह छोटू ने जानकारी दी है कि इस बार सीमेंट के अलावा प्लांटों में आने वाले कोयले के साथ बाकी रॉ मटेरियल पर भी नया भाड़ा लागू होगा। वहीं उन्होंने बताया कि बस्तर कोरापुट क्षेत्र में 10 फेस जी भाड़ा बढ़ाया गया है। क्योंकि वहां पहले से 15% बढ़ा हुआ मिल रहा था । श्री सिंह ने जानकारी दी की हड़ताल खत्म होने से अब लोगों को सीमेंट मिलने लगेगा।पूर्व मे बाहर से सीमेंट आने की वजह से 330 रुपए से लेकर 350 तक सीमेंट बिक रहा था । माल भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर ट्रांसपोर्ट डेढ़ महीने से हड़ताल पर थे। ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने दोनों पक्षों से अलग-अलग बात की । इससे यह बात सामने आ रही है कि सीमेंट प्लांट वाले कॉल भाड़ा 12 प्रतिशत से ज्यादा नहीं बढ़ाना चाहते थे जबकि ट्रांसपोर्टर 28% की मांग कर रहे थे। चर्चा करने के बाद ट्रांसपोर्टरों ने 25% भाड़ा बढ़ाने पर अपनी सहमति दी तो सीमेंट प्लांट भी मान गए हैं। बैठक में सहमति के पश्चात निर्धारित किया गया की उत्पादन के दूसरे दिन सोमवार से सीमेंट का परिवहन एसीसी जामुल सहित सभी प्लांटों से प्रारंभ हो जाएगा । वही हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद ट्रक चालक व संचालकों में उत्साह और खुशी की लहर है । अब त्यौहार के मौसम में ट्रकों का चलना प्रारंभ तो हुआ।इससे वाहन का खर्च, टैक्स आदि तो निकलेगा ही वहीं कुछ लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा।
मांगे पूरी होने पर ट्रांसपोर्टर में खुशी की लहर,,,, सभी रा मटेरियल के भाड़े में हुई वृद्धि : इंद्रजीत,,,, बस्तर कोरापुट को भी मिलेगा लाभ
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment