आप चाहे युवा हों या रिटायर्ड कर्मचारी, यदि आप भी पैसा कमाना चाहते हैं, तो बैंक मित्र की नौकरी आपके लिए बेहतरीन अवसर है। इसमें प्रधानमंत्री जन-धन योजना से जुड़कर यानी बैंक मित्र बनकर आप पैसा कमा सकते हैं। बैंक मित्र यानी बैंकिंग कॉरस्पॉन्डेंट वे लोग होते हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाने का ज़िम्मा दिया गया है।
भारत सरकार ने हमारे देश के कई शहरों, जिलों और गांवों में ग्राहक सेवा केंद्र या बैंक मित्र बनने को लेकर आवेदन मांगे हैं. इसलिए जो लोग किसी प्रकार के कार्य की खोज में हैं वो बैंक मित्र बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं और बैंक मित्र बन हर महीने पैसे कमा सकते है। बैंक मित्र बनने के लिए ज्यादा पढ़ा लिखा होना भी जरुरी नहीं है बस आपको इन्टरनेट और कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए. अगर आपके पास इन्टरनेट और कंप्यूटर की अच्छी जानकारी है तो आप भी बैंक मित्र बन कर अच्छा पैसा कमा सकते हो. बैंक मित्र बनने के लिए कैसे अप्लाई करना है और क्या जरुरी है इस बारे में आगे जानेंगे. तो चलिए दोस्तों जानते है Bank Mitra Kaise Bane Bank Mitra बनने की पूरी जानकारी।
बैंक मित्र क्या है ?
जो व्यक्ति लोगों की सहायता उनके बैंक खाते खुलवाने, बीमा करवाने, पैसे जमा करवाने और इत्यादि कार्य करते है, उसे बैंक मित्र कहा जाता है. वहीं बैंक मित्र बनने के लिए आपको सरकार के साथ जुड़कर कार्य करना होगा और अपना पंजीकरण बैंक मित्र बनने के लिए करना होगा।
कौन होते हैं बैंक मित्र
देश के सभी बैंक गाँव-गाँव तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए बैंक मित्र बना रहे हैं। ख़ासतौर पर ये लोग उन जगहों पर कार्य करते हैं, जिन जगहों पर न तो किसी बैंक की शाखा है और न ही कोई एटीएम। ऐसे में ये लोग आम ज़रूरतमंदों तक पहुंचकर प्रधानमंत्री योजना से संबंधित जानकारी से लेकर आपको धन राशि पहुंचाने तक का काम करते हैं।
ये किस प्रकार काम करता है ?
जो व्यक्ति बैंक मित्र बनना चाहते हैं उन्हें प्रधानमंत्री जन धन योजना और सरकार की बैंक से जुड़ी अन्य योजना के तहत लोगों की मदद करनी होगी. इस मदद के लिए आपको आय के साथ साथ कमीशन दी जाएगी। बैंक मित्र बनकर आप किसी एक बैंक से जुड़ जाएंगे और आप उस बैंक के लिए कार्य करेंगे और लोगों के खाते उस बैंक में खुलवाएं. वहीं जब आप आवेदन करेंगे, तो आपको बैंक ऑफ बड़ौदा, पूर्वांचल ग्रामीण बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में से किसी एक बैंक को चुनना होगा, जिसके साथ आप कार्य करना चाहते हैं। सरकार का मकसद ग्राहक सेवा केंद्र को शुरूकरवा कर लोगों को अपनी योजनाओं से जोड़ना हैं और उन लोगों की मदद करना हैं जिन्हें बैंक से जुड़े काम करना नहीं आते हैं.
बैंक मित्र को बैंक के क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं के बारे में लोगों को बताना होगा और साथ में ही इन योजनाओं से जुड़े बैंक कार्य करने में लोगों की सहायता भी करनी होगी. उदाहरण के लिए सुरक्षा बीमा योजना के तहत आपको लोगों का बीमा करवाना होगा और इस बीमा को करवाने से जुड़ी जितने भी कार्य होंगे जैसे की फॉर्म भरना, अकाउंट खुलवाना और इत्यादि वो सब करवाने होंगे.
जिन योजनाओं की जानकारी लोगों को बैंक मित्र द्वारा दी जाएगी, उनके नाम इस प्रकार हैं. सुरक्षा बीमा योजना, एईपीएस आधार बैंकिंग, जन धन योजना, अटल पेंशन योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना.
बैंक मित्र बनने के लाभ!
किसी भी व्यक्ति का खाता खोलने, पैसे जमा करवाने, पैसे निकासी करवाने, उसका क्रेडिट कार्डऔर बिल भुगतान करने पर बैंक मित्र को कमीशन दी जाएगी और ये कमीशन लोगों द्वारा जमा करवाई गई राशि पर आधारित होगी। प्रधान मंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत, सभी बैंक मित्र को 1.25 लाख रुपये का ऋण भी दिया जाएगा, जिसमें से 50,000 रुपये का ऋण उपकरण के लिए, 25,000 रुपये का ऋण कार्य के लिए और 50,000 रुपये का ऋण वाहन के लिए वितरित किया जाता है. इसके अलावा हर महीने बैंक मित्र को 2000 से 5000 रुपये आय के तौर पर दिए जाएंगे।
ये मिलती है सुविधाएं
बैंक मित्र को न्यूनतम 5000 रुपए तक की फिक्स्ड सैलेरी मिलेगी। इसके अलावा अकाउंट में लेन-देन पर अलग से कमीशन भी मिलेगा। बैंक मित्र बनने पर आपके लिए अलग से एक कर्ज़ स्कीम भी तैयार की गई है। इसमें बैंक आपको कंप्यूटर, कार या फिर अन्य वाहन आदि ख़रीदने के लिए सवा लाख तक लोन भी देगा। इसमें 50 हज़ार उपकरण के लिए, 25 हज़ार कार्यशील पूंजी व अ 50 हज़ार वाहन का कर्ज़ मिलेगा। इसके लिए उसे 35 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय मिलेगा। कर्ज़ के लिए 18 से लेकर 60 साल तक की उम्र के लोग पात्र होंगे।
बैंक मित्र का कार्य
बैंक मित्र का कार्य प्रधान मंत्री जन धन योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं और नीतियों के अधीन एक बचत बैंक खाता खुलवाना है. नकद जमा और नकद निकासी करना, प्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरण, सब्सिडी स्थानांतरण और किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जुडे बैंक कार्यों में लोगों की मदद करवाना है
बैंक मित्र द्वारा दी जाने वाली सेवाएं
बैंक मित्र द्वारा कई प्रकार की बैंक सेवा लोगों को प्रदान की जाएंगी, जो कि बैंकिंग और बिल पे सेवा से जुड़ी होंगी.
बैंक से जुड़ी सेवाएं
संख्यासेवा
1. आवर्ती जमा
2. टर्म डिपॉज़िट
3. नकद जमा
4. नकद निकासी
5. किसान क्रेडिट कार्ड
6. सामान्य प्रयोजन क्रेडिट कार्ड
7. एटीएम सह डेबिट कार्ड
8. पास बुक
9. ऑनलाइन फंड ट्रांसफर
10. म्यूचुअल फंड और इत्यादि सेवा
बिल पे सेवा
संख्यासेवा
1. डीटीएच / टी वी रिचार्ज
2. बिल भुगतान
3. डेटा कार्ड रिचार्ज
4. लैंड लाइन बिल भुगतान
5. बिजली बिल भुगतान
6. टिकट बुकिंग और इत्यादि
बैंक मित्र बनने के लिए महत्वपूर्ण उपकरण
केवल वो ही व्यक्ति बैंक मित्र बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास डेस्कटॉप या लैपटॉप होगा, इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे कि ब्रॉडबैंड, मोडेम या डोंगल, प्रिंटर, स्कैनर और न्यूनतम 100 वर्ग फिट कार्यालय क्षेत्र होगा. इसलिए अगर आपके पास ये सब चीजे नहीं हैं तो आप इन्हे खरीद लें।
आवश्यक दस्तावेज
संख्या दस्तावेज का नाम
1. पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, इलेक्शन कार्ड और अन्य तरह का कोई भी आईडी प्रूफ
2. दसवीं की मार्कशीट.
3. आवासीय सबूत और व्यावसायिक पता के लिए बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड, चुनाव कार्ड और इत्यादि
4.चरित्र प्रमाण पत्र
5. पासबुक कॉपी या रद्द चेक
6. पासपोर्ट आकार की दो फोटो
कौन बन सकता है बैंक मित्र
दसवीं तक पास होने के साथ-साथ कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज हो, तो कोई भी वयस्क बैंक मित्र बन सकता है। इसके अलावा रिटायर्ड हो चुके बैंक कर्मचारी, शिक्षक, बैंक व सैनिक भी इसे रोज़गार के रूप में अपना सकते हैं। साथ ही केमिस्ट शॉप, किराना शॉप, पेट्रोल पंप, स्वयं सहायता समूह, पीसीओ, कॉमन सर्विस सेंटर आदि भी बैंक मित्र के रूप में काम कर सकते हैं।
बैंक मित्र बनने के लिए कैसे करें अप्लाई
जो लोग बैंक मित्र बनने की इच्छा रखते हैं, उन्हें ऑनलाइन के माध्यम से इस लिंक पर जाकर आवदेन करना होगा।
साईट पर जाकर एक आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपसे आपका नाम, आप क्या कार्य करते हैं, किस जिले से आते हैं, फोन नंबर और इत्यादि जानकारी भरने को कहा जाएगा।
ये जानकारी भरने के बाद आपको ‘प्रोसीड योर एप्लीकेशन’ को सिलैक्ट करना होगा, और जो नया पेज सामने आएगा, उस पेज पर जाकर उस बैंक का चुनाव करना होगा, जिसके साथ आप कार्य करने की इच्छा रखते हैं।
फॉर्म भरने के बाद उसे आपको सबमिट करना होगा, जिसके बाद फॉर्म में आपके द्वारा भरी गई जानकारी का क्रॉस चेक और प्राथमिक सत्यापन संचालन विभाग की तरफ से किया जाएगा. वहीं अगर आपके द्वारा भरी सब जानकारी सहीं निकलती हैं तो इस बात की जानकारी आपके ईमेल आईडी में भेज दी जाएगी और पंजीकरण के लिए आपके आवेदन को बीसी (बिजनेस संवाददाता) पर संसाधित (Processed) किया जाएगा।
वर्तमान में भारत सरकार ने जन धन योजना योजना के तहत बैंक मित्र 2018 भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है।
जिसके तहत कुछ एजेंसियां और संबंधित बैंक 50,000 नए बैंक मित्रों की भर्ती करेंगे।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
आवेदन करने के लिए http://bankmitra.org/apply/ पर जाकर व ऑनलाइन फॉर्म भरें।
फॉर्म में दिए गए बैंकों में से अपने क्षेत्र में कार्यरत बैंक को चुनें व दी गई जानकारी पढ़ें।
ऑनलाइन आवेदन पूरा होने पर आपका आवेदन प्राथमिक वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाएगा।
वेरिफिकेशन के अंत में आपको ईमेल से आवेदन का कंफर्मेशन दिया जाएगा।
अब आपका आवेदन चुनिंदा बैंक व बीसी (बिज़नेस कॉरस्पॉन्डेंट) को भेजा जाएगा।
बीसी आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करेंगे और इस दौरान आपकी चुनी हुई शाखा में आपको डॉक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा।
कहां खोल सकते हैं ग्राहक सेवा केंद्र
ग्राहक सेवा केंद्र को आप अपने गांव में या शहर में खोल सकते हैं, हालांकि अगर आपके गांव में पहले से किसी व्यक्ति द्वारा ये ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया होगा, तो आप अपने गांव में इसको नहीं खोल सकते हैं।
वहीं आप इस लिंक पर जाकर ये देख सकते हैं कि किन जगहों पर ग्राहक सेवा केंद्र अभी तक नहीं खोले गए हैं और कौन सी जगह अभी खाली हैं।
बैंक मित्र से जुड़ी और ग्राहक सेवा केंद्र खोलने से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करने के लिए आप इस लिंक पर दिए गए ई मेल आईडी पर मेल कर सकते हैं और जानकारी हासिल कर सकते हैं।
बैंक मित्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
दोस्तों बैंक मित्र बनने के लिए आप चाहे ऑनलाइन भी रजिस्टर कर सकते हो. इन्टरनेट पर काफी वेबसाइट आपको दिख जायेंगे जो खुद को बैंक मित्र का ऑफिसियल वेबसाइट बताते है लेकिन वो फ्रॉड होते है. वैसे कुछ भरोशेमंद कंपनी भी है जैसे की Vyam Tech, FIA Global, Oxigen Online, Sanjivani आदि. लेकिन मैं आपको बैंक मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट से कैसे अप्लाई करना है इसकी जानकारी दूंगा इसलिए आपको नीचे बताये हुए स्टेप्स पुरे करने है।
1) सबसे पहले आपको CSP के Official Website पर जाना होगा. CSP का फुल फॉर्म Customer Service Point होता है और इसे बैंक मित्र नाम से भी जाना जाता है इसलिए भ्रमित होने की जरुरत है।
2) CSP वेबसाइट जब खुल जाये तो आपको सबसे ऊपर Online Register का आप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
3) अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा. एप्लीकेशन फॉर्म में आप से आपकी जानकारी ली जाएगी जैसे की आपका नाम, पिता का नाम, ईमेल एड्रेस, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, स्टेट, पिन कोड आदि।
4) जब आप सभी जानकारी भर देते है उसके बाद चेक करे कोई गलती है या नहीं. जब आपको विश्वास हो जाता है की सभी जानकारी आपने सही डाली है उसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर दे।
5) अब जल्द ही बैंक आप से इस बारे में कांटेक्ट करेंगे।
6) अगर आप जानना चाहते है की अभी इस समय किन जगहों पर बैंक मित्र की आवश्यकता है तो लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं।
संपर्क
किसी भी तरह के सवाल जवाब के लिए आप सीधा CSP Official से इस एड्रेस/मोबाइल/ईमेल पर कांटेक्ट कर सकते हो.
Digital India Oxigen Private Limited
Corporate Office / Correspondent Address
11/37, R.G. Towers,
Above arrow Showroom,
Bangalore-560038,
Karnataka, India
Mobile No: 9073570674
Email: digitalindiacsp@gmail.com or info@digitalindiacsp.in
Offline Apply for Bank Mitra:
दोस्तों बैंक मित्र बनने के लिए आप सीधा बैंक से भी कांटेक्ट कर सकते हो. आप जिस भी बैंक के साथ काम करना चाहते हो उसके नजदीकी शाखा में जा कर बैंक मेनेजर से बात करे. बैंक मेनेजर आपको बता देगा की बैंक मित्र बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. याद रहे बैंक आपको अपना एजेंट तभी बनाएगा जब बैंक को यह लगता है की आप जिस इलाके में काम करना चाहते हो उस इलाके में बैंकिंग सुविधओं की जरुरत है या नहीं. अगर आप ऐसे इलाके में बैंक मित्र बन कर काम करना चाहते हो जहां पहले से एटीएम, बैंक की सुविधा होगी और लोगो को इसकी जानकारी भी होगी तो बैंक आपको अपना एजेंट नहीं बनाएगी. इसलिए बैंक मित्र बनने के लिए ग्रामीण इलाका ज्यादा पसंद किया जाता है जहां बैंकिंग की सुविधा न के बराबर होती है. एक और बात का ध्यान रखे की आप जिस भी इलाके में बैंक मित्र के रूप में काम करते हो उस इलाके में पहले से कोई दूसरा बैंक मित्र मोजूद न हो वरना बैंक आपके एप्लीकेशन को मंजूरी नहीं देगा।
अगर आप पहले से कोई कार्य कर रहे हैं या फिर किसी कार्य की तलाश में हैं, तो आप बैंक मित्र बनने पर विचार कर सकते हैं. इस कार्य को करने से आप पैसे कमाने के साथ साथ लोगों की मदद भी कर पाएंगे।