भिलाई। 13 अक्टूबर : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 11 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई के तत्वावधान में डॉ० खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई-3 में इको क्लब द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान के तहत “स्लोगन प्रतियोगिता का आन लाइन
आयोजन किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 अमृता कस्तूरे ने सिंगल यूज प्लास्टिक के
दुष्परिणाम के विषय में छात्रों को सजग एवं सचेत रहने के लिए प्रेरित किया साथ ही दैनिक जीवन में इसके
विकल्पों का उपयोग करके पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने एवं संवेदनशील व जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया । कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ0 मनीष कालड़ा (आईक्यूएसी हेड) ने अपने उद्बोधन में बच्चों को प्रकृति को संरक्षित करने के लिए कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करने को कहा। कार्यक्रम में विभिन्न संकायों से 15 बच्चों ने भाग लिया । प्रतिभागियों ने (से नो टू प्लास्टिक अवेयरनेस क्लीननेस) से संबंधित स्लोगन पढ़कर सुनाया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सीजल साहू बीएससी बायो, द्वितीय स्थान हेमा सेन (पीजीडीसीए प्रथम सेमेस्टर) एवं तृतीय स्थान भुनेश्वरी पटेल बीएससी मैथ्स एवं अदिति सिंह (पीजीडीसीए प्रथम सेमेस्टर) ने प्राप्त किया । कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन समाजशास्त्र की प्राध्यापक एवं इको क्लब सदस्य उमा आडिल ने किया । प्राणिशास्त्र एवं इको क्लब सदस्य रेणु वर्मा ने कार्यक्रम संबंधित जानकारी हेतु नियमों से अवगत कराया । डॉ0 ममता सराफ (इको क्लब प्रभारी) द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया । डॉ० शैलेन्द्र कुशवाहा, खोमन बंछोर एवं सुशांत भट्टाचार्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने में तकनीकी सहयोग प्रदान किया ।