भिलाई। मानसून के समय डेंगू के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा जिला मलेरिया अधिकारी, दुर्ग के निगरानी में अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे जिला मलेरिया लार्वा खोजी 36 सदस्यीय टीम को भुगतान के आधार पर लार्वा सर्वे एवं खोज हेतु रखा गया है। जिनके द्वारा प्रतिदिन घर-घर जाकर कूलर गमले, पॉट, फ्रीज, वाशिंग मशीन व अन्य स्थानो पर पानी जमा होने वाले पात्रों की सघन जांच कर लार्वा मिलने पर टेमीफोस का घोल डालकर विनिष्टीकरण किया जा रहा है एवं पात्रों को खाली कराया जाता है । टाउनशिप के विभिन्न क्षेत्रों, मार्केटों इत्यादि में लगभग 29000 मकानों, 5000 दुकानों एवं 3000 सर्वेंट क्वार्टरो एवं झुग्गी-झोपडियों आदि घरों का सर्वे किया जा चूका है व अभी भी तीसरा राउंड का सर्वे निरंतर जारी है । इस दौरान अब तक लगभग 11243 घरों में लार्वा मिला | इन सभी घरों में टेमीफोस का घोल डालकर लार्वा नष्ट कराया गया साथ ही सेक्टरों में फागिंग कार्य भी द्रुतगति से किया जा रहा है जिससे उत्पन्न लार्वा को समय रहते नष्ट किया जा सके एवं डेंगू के मच्छर को पनपने से रोका जा सके | इसके अतिरिक्त लार्वा कंट्रोल हेतु शहर के सभी जल जमाव क्षेत्र को चिन्हित कर ओइलिंग व स्प्रे के माध्यम से लार्वा के विनिष्टीकरण का कार्य लगातार किया जा रहा है | बी एस पी जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन कराये जा रहे उक्त कार्य माननीय डाइरेक्टर प्रभारी कार्यालय एवं माननीय कार्यपालक निदेशक (का.एवं प्रशा.) के निर्देशानुसार एवं मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएँ की निगरानी में एवं महाप्रबंधक (नगर अभियांत्रिकी विभाग) व महाप्रबंधक (पीएचडी व होर्टिकल्चर) के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है | यह जानकारी बीएसपी के नव पदस्त जन स्वास्थ्य अधिकारी सुनील चौरसिया, सहायक महाप्रबंधक (पीएचडी) ने दिया है चौरसिया ने लोगों से अपील किया है की शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें कचरा को इधर उधर न फेके व संग्रहकर्ता को ही दें तथा डोर टू डोर कचरा संग्रहन के सम्बन्ध में शिकायत, मृत्य जानवर व अन्य कचरे की समस्या की सुचना/शिकायत बीएसपी फोन न.6525 (07882856525) पर सुबह ९.०० से शाम ५.३० के बीच दर्ज करा सकते हैं अथवा सेक्टर-8 पी एच डी कार्यालय में आकर शिकायत रजिस्टर में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं | इस कार्य में व्ही के भोंडेकर (प्रबंधक-पीएचडी) ए के बंजारा (प्रबंधक-पीएचडी), रत्नाकर दलाई (स्वास्थ्य निरीक्षक) का योगदान सराहनीय है |
उल्लेखनीय है की भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग द्वारा संचालित जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा टाउनशिप में स्वक्ष्ता व नागरिकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन का कार्य कराया जाता है, इसके साथ ही मच्छर जनित रोगों एवं जल जनित रोगों की रोकथाम हेतु फिल्ड स्प्रे, घर-घर स्प्रे बैक लेन एवं मैनहोल स्प्रे आदि के द्वारा मच्छरों की संख्या में वृद्धि को रोका जाता है पोर्टेबल फोगिंग, थर्मल फोगिंग एवं कोल्ड फोगिंग कराकर भिलाई टाउनशिप क्षेत्र को मच्छर रहित क्षेत्र बनाने का प्रयास अनवरत किया जा रहा है | भिलाई टाउनशिप में मृत जानवरों का निपटान का कार्य भी प्रतिदिन कराया जाता है जिससे शहर का वातावरण दूषित होने से बचाया जाता है ।
डेंगू के खिलाफ चला फिर अभियान,,,, घर घर जाकर टीम कर रही है सफाई,,,, शिकायत मिलने पर हो सकती है कार्रवाई
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment