भिलाई।वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । यह मैराथन दौड़ सेक्टर 9 चौक से लेकर सेक्टर 5 चौक तक 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया था। जिसमें दुर्ग कलेक्टर, एसएसपी ,पुलिस के आला अधिकारी, एसएसबी के जवानो ने इस दौड़ में हिस्सा लिऐ। जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर दास भूरे ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जो घोषणा किए थे वाइल्ड लाइफ के बारे में उस पर कार्य चल रहा है ।
आज वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत वन्यजीवों को किस तरह बचाए ,इसके बारे में जाने की आवश्यकता है । जिसका मुख्य उद्देश्य यही है वन्य प्राणियों के प्रति प्रेम और लोगों के बीच में जागरूकता फैलाना है।दुर्ग जिले में बहुत से लोग इससे जुड़े हुए हैं जो मार्गदर्शक के रुप में कार्य करते हैं। वन अधिकारी ने कहा कि काफी संख्या में मैराथन दौड़ में लोगों ने भाग लिया सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूं । वाइल्ड लाइफ पूरे प्रदेश में चल रहा है इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया । कई प्रेमी वन्य प्राणियों को बचाने की दिशा में कार्य करते हैं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। एसएस पी बद्रीनारायण मीणा ने भी आम जनों से वन्य प्राणियों से प्यार करने की अपील की।