भिलाई। 07 अक्टूबर : सामाजिक कार्यकर्ता महिला के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी पति पत्नी को सुपेला पुलिस ने कोरिया जिले के बैकुंठपुर से गिरफ्तार कर दिया है। आरोपियों ने सामाजिक एवं जनकल्याण कार्यों में लगी मुस्लिम समाज की महिला इरफाना मोहम्मदी उर्फ बुआ जी के खिलाफ फेसबुक और वाट्सअप में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए वीडियो वायरल करने के मामले में आवेदिका की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में 17 जून को धारा 67 आईटी एक्ट 509 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। जांच पूर्ण होने के पश्चात आरोपी पति-पत्नी, चांदनी इराकी पति शब्बीर व शब्बीर पिता हाजी गुलजार उम्र 30 वर्ष की वार्ड नं 10 डाबरीपारा बैकुंठपुर जिला कोरिया से गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 30 मई को प्रार्थीया अपने रिश्तेदार के घर बैकुंठपुर गई थी उसी दौरान कई लोगों ने उसे आकर बताया कि आरोपी पति पत्नी ने फेसबुक पर अपनी तस्वीर डालते हुए एक वीडियो वायरल किया है जो प्रार्थीया के विरुद्ध है और बेहद अपमानजनक है। भाटापारा कोहका निवासी प्रार्थीया के विरुद्ध उस अपमानजनक टिप्पणी से काफी जन आक्रोश हुआ था। जिसके फलस्वरुप थाने में मामला दर्ज कर विवेचना लिया गया। विवेचना कार्यवाही पूर्ण होने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। दोनों ही आरोपी पति-पत्नी समाज के तथा प्रार्थीया के परिवार के के ही हैं। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक काशीनाथ मांडवी आरक्षक जुनेद सिद्दीकी, महिला आरक्षक दीप्ति चंद्राकर का विशेष योगदान रहा।