भिलाई /रिसाली। 07 अक्टूबर : ऐसे कारोबारी पर रिसाली निगम सख्ती से पेश आ रही है, जो क्षेत्र में गंदगी फैलाने पर आमदा है। ऐसे लोगों में शामिल 265 डेयरी संचालकों को नोटिस थमा रही है। निगम प्रशासन ने उन्हें 24 घंटे के भीतर व्यवस्था सुधार करने के निर्देश दिए है।
निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने डेयरी संचालकों को हिदायत दी है कि वे खटाल से निकलने वाले गोबर व अन्य चारा अवशेष समेत मूत्र को सीधे नाली में न बहाए। साथ ही गोबर को व्यवस्थित तरीके से रखे। अन्यथा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो गोबर या खटाल से निकलने वाले कचरा को सीधे सार्वजनिक नाली में बहाकर उसे जाम करते है। आयुक्त आशीष देवांगन ने निगम के स्वास्थ्य व राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा है कि नोटिस के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर सीधे कार्रवाई करे।
25000 तक जुर्माना
नगर पालिक निगम अब ऐसे दूध कारोबारी पर नजर रख रही है जो रिहायशी क्षेत्र में खटाल संचालित कर है। गंदगी फैलाने पर 5000 से लेकर 25000 तक निगम अर्थदण्ड वसूल सकता है। निगम के अधिकारी डेयरी को सूचीबद्ध कर नोटिस देना शुरू कर दिया है।
होगा प्रकरण दर्ज
आमतौर पर शीतला मंदिर तालाब के पास गार्डन की जमीन पर, बीआरपी के सामने, नेवई रोड, शारदा विद्यालय के सामने सार्वजनिक जमीन पर सड़क किनारे कुछ खटाल संचालक गोबर एकत्र कर रहे है। आयुक्त ने ऐसे लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड वसूल करने के भी निर्देश दिए है। खटाल संचालकों से कहा गया है कि वे खटाल से निकलने वाले कचरा का निष्पादन ऐसे जगह करे जहां प्रदुषण फैलने की संभावना कम हो।
जाने कहा कितने खटाल है
पुरैना – 36, नेवई – 49, स्टेशन मरोदा – 20, टंकी मरोदा – 36, रिसाली बस्ती – 22, प्रगति नगर – 5, रूबाबांधा सेक्टर – 4, रूआबांधा बस्ती – 93