बिलासपुर। वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर एसएसपी दीपक झा वरिष्ठ के निर्देशानुसार रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा ग्रामीण अनुभाग के थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी व थाना स्टाफ के माध्यम से थाना कोटा, रतनपुर, तखतपुर ,मस्तूरी ,बिल्हा ,हिररी ,पचपेड़ी चौकी बेलगना एवं मल्हार क्षेत्र के गांव में वरिष्ठ नागरिकों को एकत्रित कर गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान उन्हें उनके कानूनी अधिकार के बारे में जानकारी दी गई। माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के नियम से अवगत कराया गया ।उन्हें बताया गया कि बुजुर्ग माता-पिता के भरण पोषण एवं उनके अधिकार से उनके पुत्र पुत्रियों के द्वारा उन्हें वंचित नहीं रखा जा सकता। यह एक कानूनी अपराध है ऐसी समस्या आने पर वह कानून का सहारा ले सकते हैं।इस आयोजन में ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 30 गूगल मीट एप के माध्यम से 100 से अधिक ग्रामीणों ने अपने अधिकार के संबंध में कानूनी जानकारी प्राप्त किए ।इस दौरान थाना एवं पुलिस चौकी के अधिकारी एवम कर्मचारियों द्वारा उन्हें फल वितरण कर सम्मानित भी किया गया ।
बिलासपुर पुलिस ने किया वरिष्ठ नागरिक दिवस पर बुजुर्गों का सम्मान,,,,, उन्हें उनके अधिकार की भी दी गई जानकारी

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment