बस्तर। पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी बस्तर रेंज द्वारा बस्तर संभाग के सातों जिले- बस्तर, दन्तेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, कोन्डागांव एवं सुकमा के पुलिस अधीक्षकगण के साथ क्षेत्र की कानून व्यवस्था, महिला एवं बालक/बालिकाओं की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम एवं विवेचना, नक्सल विरोधी अभियान सहित महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान समस्त जिलों के थानावार पेंडिंग अपराध, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। विशेष तौर पर वर्तमान परिस्थिति में संभाग के अंतर्गत उत्पन्न हो रही विभिन्न प्रकार की कानून व्यवस्था संबंधी घटनाक्रम का संबंधित पुलिस अधीक्षकों द्वारा बारीकी से विश्लेषण कर महानिरीक्षक के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। समीक्षा बैठक में चिटफण्ड प्रकरणों के संबंध में तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के रहवासियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की वापसी के संबंध में चर्चा की गई। जिलों में लंबित शिकायतों तथा लंबित विभागीय जांच के प्रकरणों के संबंध में चर्चा की जाकर पुलिस अधीक्षकों को व्यक्तिगत रूचि लेते हुये लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।शासन द्वारा स्वीकृत बस्तर संभाग अंतर्गत जिलों में प्रत्येक जिला में 400 के मान से कुल 2800 बस्तर फाइर्ट्स का गठन हेतु पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देशानुसार स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देते हुये उक्त विशेष पुलिस दल का गठन किये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसी प्रकार भारतीय थल सेना के जबलपुर रिक्रूटमेंट सेंटर द्वारा माह फरवरी 2022 में बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में सेना भर्ती रैली आयोजन हेतु तैयारी की जा रही है। जिलों के वनांचल क्षेत्र के युवाओं को उक्त भर्ती में शामिल होने के संबंध में जागरूक करने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षकगण को दिशा-निर्देश दिये गये। बस्तर संभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माणाधीन सड़क/पुल-पुलिया आदि कार्यों तथा कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुये जिलों में निर्माणाधीन सड़क/पुल-पुलिया आदि कार्यों हेतु आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध कराते हुये शीघ्र पूर्ण कराये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसी प्रकार बस्तर संभाग अंतर्गत प्रत्येक सुरक्षा बैस कैम्प को एक समग्रित विकास केन्द्र (Integrated Development Centre) के रूप में तब्दील करने हेतु ‘‘मनवा नवॉ नार’’ कार्ययोजना तैयार किया जाना प्रस्तावित है। ‘‘मनवा नवॉ नार’’ कार्ययोजना के प्रथम चरण में बस्तर संभाग के अंतर्गत समग्रित विकास कार्य हेतु जिलों के कुल 35 सुरक्षा कैम्पों/ग्रामों को चयनित किया गया है। इस संबंध में समस्त जिलों में पुलिस अधीक्षकगण को शासन के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।आत्मसमर्पित माओवादियों के पुनर्वास के संबंध में समस्त पुलिस अधीक्षकों को संबंधित जिला कलेक्टर के साथ समन्वय स्थापित करते हुये शासन की पुनर्वास नीति में निहित प्रावधान अंतर्गत सुविधायें/लाभ प्रदान किये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा संभाग के सभी पुलिस अधीक्षकों को जिला में तैनात केन्द्रीय सैनिक बल तथा DRG/STF/CoBRA बलों के माध्यम से बेहतरीन समन्वय के साथ नक्सल विरोधी अभियान संचालित की जाकर क्षेत्र की जनता को नक्सल समस्या से निजात दिलाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के संदर्भ में जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुये वनांचल क्षेत्रों के युवक/युवतियों को खेलकूद के प्रति प्रेरित किया जाकर जिला स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षकगण को दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में बालाजी राव सोमावार उप पुलिस महानिरीक्षक, कांकेर रेंज तथा बस्तर रेंज अंतर्गत जिलों के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला बस्तर, अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक, जिला दन्तेवाड़ा, शलभ सिन्हा पुलिस अधीक्षक, जिला कांकेर, कमलोचन कश्यप पुलिस अधीक्षक, जिला बीजापुर, उदय किरण पुलिस अधीक्षक, जिला नारायणपुर, सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक, जिला कोन्डागांव एवं सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक, जिला सुकमा उपस्थित थे।
पुलिस , सुरक्षा बल सदस्यों की पदोन्नति एवं अन्य कल्याणकारी गतिविधियों पर भी होगा विशेष फोकस,,,, नक्सल विरोधी अभियान सहित अन्य विषयों पर पुलिस अधीक्षक की ली बैठक पुलिस महानिरीक्षक ने

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment