दुर्ग। जिले में अपराध की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएन मीणा के द्वारा 24 से प्रातः 5 से “मॉर्निंग गस्त” अभियान चालू किया है। मुख्य रूप से अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एवं सुबह हो रही घटनाओं के मद्देनजर अपराध की रोकथाम हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है जिला दुर्ग के अनुविभागवार टीम बनाकर बाइक एवं पैदल पेट्रोलिंग के माध्यम से वर्दी एवं सिविल में व महिलाओं के द्वारा पिंक गस्त के माध्यम से सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाली महिलाओं एवं नागरिकों को सुबह-सुबह हो रहे अपराध के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक कराया जा रहा है साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखकर पुलिस से संपर्क कर सूचना देने के संबंध में बताया जा रहा है। प्रातः 5:00 बजे से 9:00 बजे तक मॉर्निंग गस्त के नाम से अभियान चलाकर 100 से अधिक जवानों के द्वारा भिलाई नगर, दुर्ग, छावनी, धंमधा, पाटन अनुविभाग के सुनसान गलियों, आउटर कॉलोनियों, रिहायशी इलाकों, पार्क, स्टेडियम में सघन पेट्रोलिंग की जा रही है। घटना के होने में क्विक रिस्पांस के तहत मॉर्निंग गस्त करने वाले समस्त जवानों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिस पर अपराध होने पर तुरंत ग्रुप में अपडेट मिलने पर पेट्रोलिंग कर रहे समस्त जवानों के द्वारा अलर्ट होकर अपराध पर रोकथाम किया जा सकेगा। यह अभियान प्रतिदिन जारी रहेगा।
मॉर्निंग गस्त का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र पटेल, एसडीओपी पाटन देवांश सिंह सहित थाना प्रभारी उपस्थित थे।
अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने दुर्ग पुलिस का मॉर्निंग गस्त,,,,,100 से अधिक जवानों चप्पे-चप्पे पर रखेगी नजर
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment