दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में 23 सितंबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है l प्लेसमेंट कैंप में साक्षात्कार का समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक है l उक्त कैंप में एस.आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग एवं यशोदा नंदन हॉस्पिटल दुर्ग नियोक्ता होंगे। एस.आर. हॉस्पिटल & रिसर्च सेंटर चीखली दुर्ग के नर्सिग एडमिनिस्ट्रेटर मिस्टर विजय गवांडे ने बताया कि एम.बी.बी.एस. डॉक्टर बी.ए.एम.एस डॉक्टर एवं बी.एच.एम.एस. डॉक्टर एवं डेंटिस्ट B.D.S. M.D.S., फिजियोथैरेपिस्ट, डाइटिशियन, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट ,बी.एस.सी. नर्सिंग स्टाफ ,जी.एन.एम. नर्सिंग स्टाफ, ए.एन.एम. नर्सिंग स्टाफ ,फील्ड ऑफिसर, काउंसलर फ्लोर कोर्डिनेटर, सुपरवाइजर, आपरेशन थियेटर टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, x-ray टेक्निशियन पैथोंलाँजी लैब टेक्नीशियन, व अन्य कई स्टॉफ की सीधी भर्ती की जाएगी। प्लेसमेंट कैम्प में साक्षातकार के बाद तत्काल ज्वायनीग लेटर दिया जाएगा।अस्पताल के एच. आर. मैनेजर डाँ मनीषा पण्डित ने बताया कि लगभग 100 पदों हेतु सीधी नियुक्ती की जाएगी।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में विशाल रोजगार मेले का आयोजन
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment