भिलाई। 21 सितंबर : नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बीएन मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर आरके जोशी के मार्गदर्शन में थाना सुपेला के द्वारा मोटरसाइकिल चोरियों के मामले में आरोपी पता तलाश एवं धरपकड़ की कार्यवाही हेतु थाना स्तर पर पृथक से टीम बनाकर पतासाजी में लगाया गया था। इस बीच मुखबिर के सूचना के आधार पर पुराने मोटरसाइकिल चोर नवीन निषाद उर्फ बबलू को उठाकर कड़ाई से से पूछताछ किया गया तो अपने साथी रायपुर टिकरापारा निवासी विशाल बृजवानी उर्फ दीनू के साथ मिलकर स्कूटी वाहनों की चोरी करना स्वीकार किया। जो दोनों अपराधियों के निशानदेही पर नेहरू नगर से चोरी किया गया एक्टिवा वाहन एवं नेहरू नगर गार्डन के पीछे से चोरी गए वाहनों को नेहरू नगर सुपेला तथा रायपुर टिकरापारा से जप्त किया गया है। थाना सुपेला के अपराध धारा 379 में चोरी गए एक्टिवा वाहन, अन्य वाहन प्लेजर जप्त किया गया। जिनकी कुल कीमत 1लाख 50 हजार का आरोपियों से मेमोरेंडम के आधार पर जप्त किया गया है। दोनों ही आरोपी पुराने अपराधी है। रवि निषाद उर्फ बबलू निवासी कोसा नगर सुपेला के खिलाफ चोरी के पूर्व में कई मामले दर्ज है जबकि टिकरापारा रायपुर निवासी विशाल बृजवासी उर्फ दीनू शातिर बदमाश है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक सुरेश ध्रुव, सहायक उप निरीक्षक आरके दीवान, प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक सुरेंद्र पटेल,अजीत सिंह, रजनीश तिवारी, सुरेंद्र गिरी, कपिल का विशेष योगदान रहा।