अहिवारा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार अहिवारा विधानसभा स्तरीय बूथ, सेक्टर एवं जोन कमेटी गठन करने के लिए मंगल भवन मुरमुंदा में बैठक आयोजित की गई। यह बैठक विधानसभा प्रभारी अवनीश राधव एवं दुर्ग ग्रामीण जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं राष्ट्रगीत के साथ हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए अवनीश राघव ने कहा कि 2023 एवं 24 के विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नए सिरे से बूथ, सेक्टर एवं जोन कमेटी का गठन किया जाना है । ऐसे बुथ एवं सेक्टर कमेटी जो निष्क्रिय हो गए हैं, उसमें नया कमेटियों का गठन करना है। जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे ने कहा कि अहिवारा विधानसभा के सभी 252 बुथों में 10 युवा, 10 महिला एवं 10 वरिष्ठ जनों का कमेटी बनाना है। इसके अलावा 21 सदस्यों का बुथ कमेटी, सेक्टर कमेटी एवं जोन कमेटी का गठन किया जाना है। सभी ब्लॉक अध्यक्षों एवं जिला पदाधिकारियों को जल्द कमेटियों का गठन करने का निर्देश दिया गया।छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए सभी प्रवक्ताओं, ब्लॉक अध्यक्षों एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को पुस्तिका का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री उमेश साहू एवं आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री झुमुक साहू ने किया।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अहिवारा हीरा वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष भिलाई चरोदा मनोज मढरिया, ब्लॉक अध्यक्ष जामुल प्रकाश ठाकुर, नगर अध्यक्ष अहिवारा दुर्गा गजबे, ओनी महिलांग, जिला महामंत्री रज्जाक खान, जनपद अध्यक्ष सरस्वती रात्रे, जामुल पालिका अध्यक्ष सरोजिनी चंद्राकर, महिला ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता चेन्नेवार, कुमुद मढरिया, उषा सोनवानी, लोकेश साहू, निमेष टिकरिया, डॉ बालमुकुंद वर्मा, डॉ नौशाद सिद्धकी, बीएन राजू, खिलावन चक्रधारी, सुमन साहू, पंकज सिंहकट, रंजन बाई, पार्षद गण धर्मेंद्र कोसरे, रामकृष्ण किट्टा, जगदीश मारकंडे, पप्पू चंद्राकर, अशोक साहू, ललन सिंह, मधुसूदन हिरवानी, मोहम्मद आमिर, अशफाक अहमद, सूरज डिंडे, डीडी चंद्राकर, कमलेश साहू, अनिल श्रीवास्तव, हेमंत साहू, बिंजू बिंजावर, भोजेन्द्र वर्मा, उमेश बंजारे, रामपाल नाविक, भोज वर्मा, संतोष निर्मलकर, डामल दास, कुमारी पूजा सिंह, भगत सिंह, युवराज कश्यप, मिलिंद दानी, अशोक आडिल, आशीष अग्रवाल, एल्डरमैन डॉ अशोक वर्मा, आशीष वर्मा, विनोद निषाद, गिरजा शंकर बंछोर, इंद्रजीत यादव, सेवक वर्मा, रामस्वरूप चतुर्वेदी, रविंद हरपाल, विकास कुर्रे, महेंद्र सेन, विनय बंछोर, भागवत देवांगन सहित सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अहिवारा विधानसभा स्तरीय बूथ , सेक्टर एवं जोन कमेटी का गठन किया जाएगा- निर्मल,,,,,, विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू ,,,,,नए स्तर पर कमेटी का होगा गठन
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment