भिलाई तीन। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई 3 मे आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक मे संस्था गत प्रसव कराने वाले गामीण स्वास्थ्य संयोजिका श्रीमती संध्या वर्मा को सम्मानित किया गया । चरोदा भिलाई 3 शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि अगस्त माह मे कलेक्टर सर्वेशवर भूरे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी दुर्ग डा गंभीर सिंह ठाकुर ने उप स्वास्थ्य केंद्रो, हेल्थ एंड वेल्लेंस सेंटरो ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों मे संस्था गत प्रसव बढाने ओर कराने मे कडे निर्देश दिए थे । उप स्वास्थ्य केंद्र सिरसाकला की श्रीमती संध्या वर्मा ने अगस्त माह मे 4 समान्य प्रसव कराए है ।आर सी एच नोडल अधिकारी डा सुगम सांवत ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने और मनोबल बढाने के लिए कहा था, जिससे अन्य संस्थाओं मे मे स्वास्थ्य कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा। आज जिला मलेरिया अधिकारी डा सी बी एस बंजारे ओर खंड चिकित्सा अधिकारी डा आशीष शर्मा ने श्रीमती संध्या वर्मा को पुष्प गुच्छ व मिठाई भेट कर सम्मानित किया। बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि सुरक्षित प्रसव व संस्था गत प्रसव का उद्देश्य माता मृत्यु और शिशुमृत्यु को रोकना है । असलम ने बताया कि चरोदा भिलाई 3 मे आगामी माह कि लक्ष्य से अधिक प्रति माह संस्था गत प्रसव कराने वाली स्टाफ नर्सो,गामीव स्वास्थ्य संयोजिका को गोल्डन, सिलवर ओर कांस्य मेडल पहनाकर सम्मान कराया जाएगा। इस अवसर पर सेक्टर मेडिकल आफिसर डा स्मृति पांडेय ने बताया कि हर केंद्रो मे हम समान्य प्रसव कराने योजना बनाई है। संभावित प्रसव तिथि को पहले लाइन लिस्टिंग करके उन गर्भवती माताओ की टे्सिग व ट्रेकिग करेगे हाई रिस्क माताओ को पूरी निगरानी करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो अथवा जिला अस्पताल समय रहते भेजकर भर्ती कराऐगे। जिससे विषम परिस्थितियों से माता ओर शिशुको बचाने मदद होगी। इस अवसर पर बीपीएम पूनम साहू ,निगम सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अशवनी चंदाकर ,महिला पर्यवेक्षक श्रीमती आर विश्वास ,जिला संख्याकी अधिकारी रामसिंह ठाकुर, जिला समन्वयक एच आई सी आई अतुल शुक्ला, समस्त केंद्रो के स्वास्थ्य संयोजक व संयोजिका उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक,,,, संयोजिका हुई सम्मानित ,,,,कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव पर दिए थे जोर
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment