रायपुर। आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर के स्कूल ऑफ कॉमर्स, मैनेजमेंट एंड रिसर्च ने बुधवार 15 सितंबर को बिहेवियरल फाइनेंस-ए कर्टन रेज़र विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन कर रहा है। असम विश्वविद्यालय से डॉ अमलेश भोवाल और आईआईआईटी इलाहाबाद से डॉ. रंजीत सिंह मुख्य स्पीकर के रूप में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे चलेगा। आईक्यूएसी निदेशक प्रो. डॉ यासीन शेख ने बताया कि अब तक 200 से अधिक पंजीकरण किए जा चुके हैं. यह वेबिनार शोधार्थिओं, शिक्षाविदों और कॉर्पोरेट से जुड़े लोगों के लिए लाभकारी होगा। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ साधना बागची ने लिंक वेबिनार के इच्छुक प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन लिंक:https://forms.gle/xhwgczDDB16d9zhi9 से वेबिनार जॉइन कर सकते हैं।
बिहेवियरल फाइनेंस पर आईटीएमयू में 15 को होगा वेबिनार,,,, आप भी जुड़ सकते हैं इस कार्यक्रम से

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment