भिलाई। 13 सितंबर : 15 से 21 सितम्बर, तक बेल्लारी (तरनागल्लू-कर्नाटक) में 5वीं एलाईट सीनियर राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु स्टील प्लांट स्पोर्टस बोर्ड टीम में भिलाई इस्पात संयंत्र के दो मुक्केबाज शौर्यजीत सेनापती (51 किलो वर्ग) एवं ए समीर (57 किलो वर्ग) का चयन हुआ है। इस स्टील प्लांट स्पोर्टस बोर्ड (एसपीएसबी) टीम में टाटा स्टील प्लांट से 2 मुक्केबाज, विशाखापट्टम स्टील प्लांट से 2 मुक्केबाज, राउरकेला स्टील प्लांट से 2 मुक्केबाजों का चयन किया गया है। कुल इस प्रतियोगिता में एसपीएसबी टीम से 8 मुक्केबाज अपनी किस्मत आजमाने उतरेंगे। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बीएसपी टीम के उपरोक्त खिलाड़ी 13 सितम्बर को भिलाई से बेल्लारी (कर्नाटक) रवाना होंगे।
उक्त चयनित बॉक्सरों को भाग लेने हेतु श्रीकांत रामाराजु उपमहाप्रबंधक, (सचिवालय निदेशक -प्रभारी) राजेन्द्र प्रसाद (अर्जुन अवार्डी, ऑलम्पियन एवं डीजीएम बीएसपी) संयंत्र समस्त अधिकारियों, बीएसपी टीम के प्रशिक्षक चूड़ामणि ठाकुर, धनंजय चतुर्वेदी एवं बॉक्सिंग के समस्त ऑफिशियल्स, पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।