भिलाई। 13 सितंबर : 36 में नेत्रदान पखवाड़े का समापन समारोह जिला चिकित्सालय दुर्ग में मनाया गया। जिसमें वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों नेत्र सर्जन एवं सहायक नेत्र अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर सीएमएचओ दुर्ग एवं विशेष अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर बीपी बालकिशोर, डॉक्टर सीबीएस बनर्जी, डॉक्टर मिश्रा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में वर्ष भर नेत्रों का ऑपरेशन करके जिले को अग्रिम पंक्ति तक पहुंचाने वाले उत्कृष्ट सर्जन डॉक्टर बीआर कोसरिया को और डॉक्टर संगीता भाटिया को सम्मानित किया गया। पूरे दुर्ग जिले में सर्वाधिक नेत्रदान शिविर का आयोजन और मुफ्त चश्मा वितरण करने हेतु वरिष्ठ सहायक नेत्र अधिकारी एसवीएस राव को गंभीर सिंह ठाकुर सीएमएचओ दुर्ग एवं विशेष सिविल सर्जन डॉक्टर बीपी बालकिशोर ने विशेष रुप से सम्मानित किया। नेत्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत नेत्र कलेक्शन करने के लिए महाराणा प्रताप नितिन और अरुण सिंह एवं विजय नायक को सम्मानित किया गया। कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने के लिए श्रीमती माया लहरें तथा विगत वर्ष मोतियाबिंद के सर्वाधिक ऑपरेशन में सहयोग करने वाली श्रीमती रीना नायक को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने कहा कि दुर्ग जिले में नेत्रदान पखवाड़े को हर वर्ष बहुत ही अच्छे तरीके से मनाया जाता है जिसके लिए सभी नेत्र सहायक अधिकारी सम्मान के पात्र हैं क्योंकि उनके कार्य से दो लोगों को नेत्र को ज्योति मिल जाती है यह बहुत ही पुण्य का काम है। सिविल सर्जन डॉक्टर बाल किशोर ने कहा कि दुर्ग जिले में जो सामाजिक संस्थाएं नेत्रदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। और नव दृष्टि फाउंडेशन संस्था जैसा कार्य करती है वे सभी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर आईईए दुर्ग जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारियों कर्मचारी उपस्थित रहे।