भिलाई। 12 सितंबर : पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर के द्वारा शहर में हो रही लूटपाट की घटनाओ परअंकुश लगाने निर्देश प्राप्त हुए थे। थाना छावनी में अपराध क्रमांक 473 /21 धारा 394, 34 भादवी प्रार्थी बादल सिंह की रिपोर्ट पर 23 अगस्त को पंजीबद्ध किया था जिसमें आरोपी मनीष यादव उर्फ मोंटी पिता पहलाद यादव उम्र 19 वर्ष शास्त्री नगर कैंप-1 के साथ तीन अन्य अपचारी बालक को थाना छावनी पुलिस द्वारा पकड़ कर लूट का मशरूका एक विवो कंपनी का मोबाइल कीमती 4000 तथा लूट की रकम ₹2250 को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश से रिमांड पर जेल भेजा गया है।