रायपुर। 08 सितंबर : भारत रत्न संत मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर 5 सितंबर को चैरिटी ऑफ मिशनरी
आश्रम रायपुर में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के डीआईजी संजय सिंह थे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि मनोज ठाकुर सदस्य श्रम कल्याण मंडल छत्तीसगढ़ शासन एवं सच्चिदानंद उपासने पूर्व राज्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने पुष्प अर्पित कर संत मदर टेरेसा को अपनी ओऱ से श्रद्धांजलि दी। छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश की सुप्रीमो सिस्टर मारियोसा की प्रार्थना से श्रद्धांजलि सभा आरंभ की गई। सिस्टर मारियोसा ने संत मदर टेरेसा की जीवनी एवं उनके द्वारा भारत वर्ष को अपनी कर्मभूमि बना कर किए गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण दिया। इस श्रद्धांजलि सभा के संचालनकर्ता जेएम दास (जॉन दास) ने अतिथियों एवं पूनम सिंह के साथ संत मदर टेरेसा आश्रम की ओर से सभी का स्वागत किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश होटल कर्मचारी कल्याण संगठन के उपसंयोजक व शहर उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कुम्हार, सचिव सुरेश मसीह, एडवोकेट वैभव इफ्राइम की अगुवाई में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि संजय सिंह, विशिष्ट अतिथि मनोज ठाकुर व सच्चिदानंद उपासने ने आश्रम द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए हर प्रकार की सेवा में सहयोग का आश्वासन दिया। भास्कर महापात्र ने श्रद्धा के गीत प्रस्तुत किए। सिस्टर कोस्टीन ने आभार व्यक्त किया। इस सफल आयोजन में जीतू सोना, शैलेंद्र शुक्ला, गुड्डू जगत, बल्लू तांडी, किरण सोनी, अनूप कुम्हार व विक्की सहित अनेक लोगों का योगदान रहा।