दुर्ग। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित इंडियन टीम सिलेक्शन ट्रायल में छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर एसोसिएशन की तरफ से महिला बॉडीबिल्डर सुकृति आचार्जी एवं अंतरराष्ट्रीय इंडियन बॉडीबिल्डर्स फेडरेशन के जज महेंद्र कुमार तेकाम ने भाग लिया। सुप्रिती आचार्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला बॉडीबिल्डिंग ग्रुप में भारतीय टीम में अपनी जगह स्थापित की । वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक ताशकंद उज्बेकिस्तान में आयोजित की जा रही है। भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ प्रदेश से महिला बॉडीबिल्डर सुप्रिती एवं जज के रूप में महेंद्र कुमार तेकाम भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र पांडे एवं कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह इंडिया टीम के कोच राज शेखर राव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुनील वैष्णव, युवा व्यवसाई आशीष साहनी एवं दुर्ग बॉडीबिल्डिंग जिले के सचिव अमित बंछोर ,दुर्ग जिला बॉडी बिल्डिंग के चेयरमैन तुलसी सोनी ,डायरेक्टर नवीन पटेल तथा आयरन जिम के सभी मेंबर ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं । उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के महासचिव अरविंद सिंह ने दी।
महिला बॉडीबिल्डर का जलवा,,,, भारतीय टीम में बनाई अपनी जगह ,,,,,उज्बेकिस्तान में करेगी प्रदर्शन
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment