भिलाई तीन। डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 75वें स्वतंत्रता दिवस के साथ “आजादी का अमृत महोत्सव” भी प्रारंभ हो गया है। 75 वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य आदरणीय डॉ. अमृता कस्तूरे द्वारा ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ। ध्वजारोहण पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकगण एवं स्टाफ द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र एवं स्वतंत्रता सेनानी तथा समाज सुधारक डॉ खूबचंद बघेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। कार्यक्रम मे संबोधित करते हुए महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ शैलेंद्र ठाकुर ने कहा कि अधिकारों के साथ जिम्मेदारी का भी निर्वाह करना ही सच्ची स्वतंत्रता है।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमृता कस्तूरे ने समस्त छात्र-छात्राओं अतिथिगणों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “देश भक्ति केवल बॉर्डर पर लड़ना ही नहीं होता। हम जहां पर भी हैं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना ही सच्ची देशभक्ति है।” उन्होंने एनएसएस एवं एनसीसी कैडेट्स को अपने जिम्मेदारियों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि “उनके निष्ठा-समर्पण से ही राष्ट्र का निर्माण संभव है।” कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ शीला विजय द्वारा प्रस्तुत “सारे जहां से अच्छा” देश भक्ति गीत के सुमधुर गायन ने तालियों की गड़गड़ाहट से महाविद्यालय प्रांगण को प्रफुल्लित एवं प्रमुद्रित कर दिया।एनसीसी के रैंक सेरेमनी कार्यक्रम में राहुल वर्मा एवं बी. अक्षया को सीनियर अंडर ऑफिसर तथा योगेंद्र कुमार एवं गुड़िया कुमारी को अंडर ऑफिसर का रैंक लगाकर प्राचार्य द्वारा उन्हें जिम्मेदारी निर्वाह हेतु शुभकामनाएं दी। प्राचार्य डॉ. कस्तूरे द्वारा एनसीसी कैडेट्स को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उनके सफल तैयारी हेतु पुरस्कृत भी किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ एन. गुहा रॉय, डॉ भारती सेठ्ठी, डॉ नीलम शर्मा, डॉ. मंजू दांडेकर, डॉ. अल्पना देशपांडे, डॉ. अल्पना दुबे, दिलीप राज श्रीवास्तव, डॉ. मनीष कालरा, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. त्रिपाठी, डॉ. ममता सर्राफ, डॉ.उमा ऑडिल, डॉ नीलम गुप्ता, डॉ.एस. कुशवाहा, कार्यालयीन स्टाफ आशीष यादव एवं अन्य कर्मचारीगण तथा अतिथि प्राध्यापक कामून वर्मा, खोमन बंछोर, चुड़ामणी वर्मा, पूजा यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी डॉ श्रीकांत प्रधान द्वारा किया गया।
अपने कर्तव्यों का पालन करना ही सच्ची स्वतंत्रता एवं देश भक्ति: डॉ कस्तूरे

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment