भिलाई। शहर की एक बड़ी आबादी के लिए वैक्सीनेशन सेंटर नहीं है। लोगों को परेशानी हो होने लगी है इस और नगर निगम प्रशासन का ध्यान ही नहीं जा रहा है। उन्हें वैक्सीनेशन के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। वैशालीनगर और शांतिनगर क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेंटर की कमी महसूस की जा रही है। यहां के पूर्व पार्षद ललित मोहन ने निगम आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि शांतिनगर और वैशालीनगर क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेंटर खोला जाए। ताकि लोगों को राहत मिले। वैशाली नगर, शांति नगर, सुन्दर नगर, बाबादीप सिंग नगर कृपाल नगर, अंबेडकर नगर इन समस्त स्थानों के लिए एक भी वैक्सीनेशन सेंटर आस-पास नहीं बनाया गया हैं। यहां के नागरिकों को इससे बहुत परेशानी हो रही है।इस पत्र के साथ वर्तमान में हो रहे वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट संलग्न है जिसमें आप देखेंगे कि-कहीं-कहीं पांच किलोमीटर तक एक भी वैक्सीनेशन सेंटर नहीं है और दूसरी ओर आस-पास सेंटर बना दिया गया हैं। आरोग्य निकेतन स्मृति नगर, सूर्या मॉल स्मृति नगर, राधाकृष्ण मंदिर नेहरू नगर में भी एक किलोमीटर की दूरी पर सेंटर हैं। सेक्टर-1 व सेक्टर-2 एवं आदि सेक्टरों में भी एक किलोमीटर की दूरी पर सेंटर दिया गया हैं।पूर्व पार्षद ने यह भी आरोप लगाया है कि, कांग्रेसी नेताओं के निवास स्थान के पास वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गये है जो लगातार चल रहे हैं। वैशाली नगर विधानसभा जो वैशाली नगर के नाम पर ही बनी है और निगम प्रशासन द्वारा उस नाम की ही अनदेखी की जा रही है।यहां पर निगम का सांस्कृतिक भवन वैशाली नगर, 2 सियान सदन, पी.एच.सी. वैशाली नगर, सांस्कृतिक भवन अंबेडकर नगर, 3 शासकीय स्कूल, 5 प्रायवेट स्कूल, 3 बड़े मंदिर, 6 सामाजिक एवं वैवाहिक भवन सिंधु भवन, मंगल परिणय भवन, प्रजापति भवन, सुपरिणय भवन, उत्सव भवन उपलब्ध होने के बाद भी एक भी सेंटर नहीं दिया गया हैं।लगभग 30,000 की आबादी इससे प्रभावित हो रही है। यहां का वैक्सीनेशन सेंटर न देने ओछी राजनीति या निगम कर्मचारियों की लापरवाही को दर्शित करता हैं।
वैक्सीनेशन सेंटर पर भी हो रही है राजनीति : ललित,,,,,,30 हजार आबादी वाले क्षेत्र में एक भी वैक्सीनेशन सेंटर नहीं,,,,, 5 किलोमीटर दूरी तय कर रहे हैं जनमानस,,,,,,निगम प्रशासन मस्त
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment