भिलाई । दुर्ग ग्राम भिंभौरी में एस. आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग व बापू जन कल्याण स्वास्थ्य सेवा संस्था, थाना- बेरला, जिला- बेमेतरा के द्वारा ग्राम पंचायत – भिंभौरी, जनतास्कूल के पास आम जनता के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है | स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जिले के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा आम जनता का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. सुशांत कांडे (जनरल मेडिसिन), डॉ. मनीष खरे (जनरल सर्जन), डॉ. धर्मवीर चंद्राकर (नश्चेतना विशेषज्ञ), डॉ. पार्थो शंकर (दन्त रोग विशेषज्ञ), डॉ. विश्वामित्र दयाल व डॉ. यतीन्द्र देवांगन (प्लास्टिक एवं कॉस्मेटिक सर्जरी), डॉ. राजेश पी. व डॉ. विवेक शर्मा (मस्तिष्क रोग, न्यूरो विभाग), डॉ. ए. लाल व डॉ. दीपक सिन्हा (वात व हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. बी.आर. साहू (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. वनश्री सिन्हा व डॉ. जे. एस. भाटिया (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. रंजन सेन गुप्ता (CSTV सर्जन) व डॉ. एस. पी. केशरवानी (बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ) उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा ।
ग्राम भीमभोरी में आम जनता के लिए निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के द्वाराा,,,, जाने-माने डॉक्टर देंगे अपनी सेवा,

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment