भिलाई। प्रदेश महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी सीजू एन्थोनी ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि दुर्ग जिले मे स्व चंदूलाल मेमोरियल मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण प्रदेश सरकार द्वारा जिले मे पहला सरकारी मेडिकल कॉलेज की सौगात भूपेश सरकार ने दी है। जिससे जिले के गरीब लोगो को एक और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। एजुकेशन हब,दुर्ग जिला मे मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को एक बेहतर अवसर मिलेगा। करोना काल से ही जिले मे सरकारी मेडिकल सुविधा के विस्तार की आवश्यकता महसूस किया जाने लगा था। जिसकी भरपाई भूपेश सरकार की दूरदर्शिता के कारण ही संभव हो पाया। अधिग्रहण करने से बहुत ही अल्प समय मे मेडिकल कालेज 6सौ बिस्तरो वाला अस्पताल स्थानीय जनता को उपहार स्वरुप मिला है। जिसके लिए छत्तीसगढ़ की सरकार पर छत्तीसगढ़ की जनता का बहुत बहुत उपकार रहा है। किसी भी मेडिकल कॉलेज खोलने का संकल्प से लेकर प्रारम्भ होने पर लगभग 05वर्ष का समय लग जाता है। स्थल चुनाव,भूमि अधिग्रहण,भवन निर्माण,मेडिकल अधोसंरचना,जैसे कार्य होते है.पिछले 06वर्षो से क्षेत्र की जनता की सेवा मे लगातार सक्रिय मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोविड काल मे कोरोना पीड़ितो की सेवा कर कई हजारो लोगो की जान बचाया है। ऐसे संस्थान को मेडिकल कॉन्सिल के दिशा निर्देशों एवं संसोधित नियमों के कारण आर्थिक तंगी की वजह से अध्ययनरत छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया। जो प्रत्यक्ष तौर पर राष्ट्रीय क्षति है।क्योकि करोना काल मे चिकित्सको की महत्ता को समाज अच्छी तरह से समझ चुका है। इसी भावनाओं को समझते हुए छत्तीसगढ़ सरकार चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय का निजीकरण एक साहसिक दूरदर्शिता से भरपूर कदम है।जिसका छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी राजनैतिक दलों को ह्रदय से स्वागत करना चाहिए। केवल विरोध करने के उद्देश्य से सरकार के सराहनीय कदम का विरोध करने पर,राजनैतिक नुकसान होगा क्योंकि जनता के लिए किए गए कार्य जिसका लाभ सभी छत्तीसगढ़ वासियो को मिलेगा। बीमारी इंसान को जात पात, धर्म,अमीर,गरीब,सरकार के पक्षधर,सरकार के विरोधी,आदि देखकर नहीं आता जिसका प्रत्यक्ष सामना हम सभी करोना काल मे कर चूके है सीजू एन्थोनी ने सभी से आग्रह किया कि आपसी लाभ हानि को छोड़,मानव जाति की भलाई के लिए स्वास्थ्य सम्बंधित सेवा का जितना भी विकास संभव हो और सस्ती अच्छी सुगम चिकित्सा सभी को मिले ऐसे कदम का स्वागत कर सरकार के मनोबल को और ऊँचा करे कि आने वाले समय मे मानव जाति पर कोई भी कैसा भी स्वास्थ्य संकट आए। हम सभी उसका मुकाबला कर सके । सीजू एन्थोनी ने .छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री
टी एस सिंहदेव का आभार प्रकट किया।
चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज मील का पत्थर साबित होगा,,,,,, राजनीति से ऊपर उठकर सोचे,,,, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का माना आभार सीजू एंथोनी ने

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment