दुर्ग। 21 जुलाई : पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल द्वारा थाना अमलेश्वर नवीन थाना जामगांव आर के अस्थायी थाना भवन तथा चौकी मचांदुर भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल भ्रमण व निरीक्षण हेतु थाना अमलेश्वर पहुंचे जहां थाना प्रभारी अमलेश्वर निरीक्षक वीरेन्द्र श्रीवास्तव व थाना स्टाफ के साथ उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण किया। उनके द्वारा थाने में संधारित किए गए रजिस्टरो का भी अवलोकन किया गया तथा लंबित अपराधों व शिकायतों को लेकर समीक्षा की गई तथा इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए गए। तदुपरांत पुलिस अधीक्षक भ्रमण एवं निरीक्षण हेतु नवीन थाना जामगांव आर के अस्थायी थाना भवन का निरीक्षण करने पहुचे। उनके द्वारा अस्थाई थाना भवन की मरम्मत व जीर्णोद्धार कार्य को लेकर एसडीओपी पाटन आकाश राव गिरिपुंजे को सभी विभागों से समन्वय एवं सहयोग लेते हुए शीघ्र थाना कार्य आरंभ कराने हेतु निर्देश दिया गया इस अवसर पर थाना प्रभारी रानी तराई निरीक्षक मनोज प्रजापति व थाना स्टाफ मौजूद थे पहुंचे। पुलिस अधीक्षक द्वारा नवीन थाना भवन हेतु चयनित की गई भूमि का भी निरीक्षण किया गया। तदुपरांत मचंदूर चौकी का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया जहां चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक श्याम सिंह नेताम समेत समस्त स्टाफ से क्षेत्र की गतिविधियों कार्यकलापों को लेकर चर्चा की गई तथा सभी की समस्याएं भी सुनी गई उनके द्वारा चौकी के बेहतर रखरखाव व साफ-सफाई तथा प्रबंधन के लिए समस्त चौकी स्टाफ की प्रशंसा की गई।