भिलाई। 18 जुलाई : जनहित के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली संस्था बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति का फोकस संगठन पर है। एक के बाद एक प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार किया जा रहा है। प्रदेश, जिला के बाद अब समिति ने मंडल स्तर पर कार्यकारिणी बनाना शुरू कर दिया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके। उनकी समस्याओं का निदान किया जा सके।
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह की सहमति से युवा मोर्चा दुर्ग-भिलाई प्रभारी बहादुर वर्मा, मुकेश शर्मा, सह-प्रभारी राजेंद्र कुमार अग्रवाल, बृजेंद्र मिश्रा व प्रशांत कमार (युवा जिलाध्यक्ष) द्वारा खुर्सीपार मंडल अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें जनहित में काम करने वाले लोगों को शामिल किया गया है।
सेवा करने का मिला है मौका, भरपूर करें काम
कार्यकारिणी को घोषणा को लेकर पावर हाउस स्थित राजराजेश्वरी मंदिर में समिति की बैठक रखी गई। जहां नए पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दया सिंह ने कहा, गरीब, महिला व बुजुर्गों के साथ-साथ सभी वर्ग के लोगों का सेवा करना ही समिति का परम उद्देश्य है। यह समिति उन लोगों को जोड़ रही है जो लगातार अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे हैं। समिति से जुड़कर समाज में काम करने का अवसर मिल रहा है। इस मौके को छोड़ना नहीं चाहिए। हम लगातार अपनी समिति का विस्तार कर रहे हैं। कोरोनाकाल में निस्वार्थ हजारों लोगों की मदद समिति ने की है। वो चाहे राशन के माध्यम से हो या आर्थिक। हर जरूरतमंद परिवार के साथ खड़े रहे।
संगठन मजबूत होने से राजनीति गलियारे में चर्चा
आपको बता दें कि बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति में संगठन का लगातार विस्तार हो रहा है। इसे लेकर राजनीतिक गलियारे में लगातार चर्चा हो रही है। कुछ तो इसे निगम चुनाव और आने वाले विधानसभा को लेकर भी कई तरह के कयास लगा रहे हैं। इतना तो साफ है कि आने वाले दिनों में बोल बम समिति के माध्यम से खुर्सीपार समेत जिलेभर में चुनाव परिणाम प्रभावित होंगे। वो चाहे किसी भी दल का हो। आने वाले समय में समिति निर्णायक भूमिका निभाएगी।
इन्हें कार्यकारिणी में मिला स्थान
– वरिष्ठ उपाध्यक्ष: राम आशीष चौरसिया, लखविंदर गिल, विनोद कोलते, जोगेंद्र चौधरी, प्रकाश अग्रवाल।
– उपाध्यक्ष– विवेक कौशल, राजकुमार प्रसाद, हरविंदर सिंह सोनू
– महामंत्री– शेखर पांडेय, पवन कुमार मिश्रा, उमेश जायसवाल
– सचिव– शीतल कुमार, सिंगारा सिंह, अनंत कुमार सिंह, के.इसॉक, एस. सरवन, शिवलाल शर्मा, पी. विजयन
– सह-सचिव: मनीष वाधवान, ए.दोरा बाबू, पी. नोई दास, मनोज कुमार पांडेय, एम. नीलकंठ, एम. श्रीनिवास राव, निखिल कुमार, राजन पटेल, सुखदेव सिंह, दिनेश चौरसिया
– साेशल मीडिया प्रभारी- राधेश्याम कुमार सोनू
– सह-मीडिया प्रभारी: उमेश दीप
– प्रचार प्रमुख: राजेश प्रसाद
– सह–प्रचार प्रमुख: आशीष शर्मा
–कोषाध्यक्ष: संजय प्रसाद
ये बने कार्यकारिणी सदस्य :
मलकीत सिंह, मनोज शर्मा, रत्नेश प्रसाद, दम्मा कुमार, शंकर राव, बादल अग्रवाल, दीपक चौधरी, जिस्नू नायर, आशीष नंदा, दीपक सोना, शंकर पात्रो, एस. सुरेश, पुनानंद जंघेल, प्रियांशु सिंह, फूलचंद साह